Coronavirus: मप्र में बढ़ता कोरोना का कहर, होशंगाबाद-पचमढ़ी का मेला स्थगित

Pooja Khodani
Published on -
corona

होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। महाराष्ट्र (Maharashtra) से सटे राज्य होने के चलते मप्र (Madhya Pradesh) में बढ़ते कोरोना (CORONA) के मामले को देखते हुए शासन-प्रशासन (State Government – District Administration) ने सख्ती करना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में अब पचमढ़ी (Pachmarhi) में आयोजित होने वाले महादेव मेला तथा होशंगाबाद (Hoshangabad) में आयोजित होने वाले संत शिरोमणि रामजी बाबा मेला स्थगित किया गया है। यह निर्णय डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (District Crisis Management Group) द्वारा लिया गया।

दरअसल, आज मंगलवार 23 फरवरी को गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में होशंगाबाद कलेक्टर(Hoshangabad Collector)  धनंजय सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में कोविड-19 (Corona) की वर्तमान स्थिति तथा कोविड-19 से बचाव के संबंध विस्तृत चर्चा की गई एवं सुझाव दिए हैं। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव तथा महाराष्ट्र राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत महादेव मेला और रामजी बाबा मेला के आयोजन किए जाने वा नहीं किए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में महाराष्ट्र राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना (Corona) के नए प्रकरण तथा जिले में कोरोना से आमजन की सुरक्षा को देखते हुए सर्वसम्मति से महादेव मेला और रामजी बाबा मेला स्थगित करने का निर्णय लिया गया। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन (Guideline) अनुसार जिले में महाराष्ट्र से आने जाने वाले रास्तों पर बॉर्डर चैकस प्रारंभ किए जाएंगे। साथ ही कोरोना संक्रमण (Corona) से सुरक्षात्मक उपाय मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

इस बैठक में बीजेपी विधायक होशंगाबाद सीताशरण शर्मा (BJP MLA Sitasharan Sharma), विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी वर्चुअली शामिल हुए। बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, श्रीमती माया नारोलिया, पीयूष शर्मा ,डॉक्टर ए एम तिवारी, मनोहर बढ़ानी, सागर शिवहरे, भगवती चौरे , गौरव थापक ,तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया, सीएमओ सुश्री माधुरी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News