होटलों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई, खानपान सामग्री के लिए सैम्पल, घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

इटारसी, राहुल अग्रवाल| मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत प्रदेश भर में मिलावट करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। होशंगाबाद जिले में भी खाद्य विभाग का अमला सक्रिय हो गया है। इसी के साथ जिले भर में मिलावटी सामग्री के सेम्पल लेकर उन्हें नष्ट करने की कार्यवाही जारी है आज इटारसी में राजस्व और खाद्य विभाग की टीम ने शहर में होटल और रेस्टॉरेंट में जांच करके चार घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किये हैं।

टीम में तहसीलदार तृप्टि पटेरिया नायब तहसीलदार ऋतु भार्गव , पूनम साहू , खाद्य निरीक्षक पुष्पराज पाटिल सहित राजस्व एवं खाद्य विभाग का अमला शामिल था। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पाटिल ने बताया कि टीम में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम को भी शामिल होना था। लेकिन, अचानक उनको सिवनी मालवा जाना पड़ा जिससे सिर्फ दो विभागों की टीम ने आज कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान शादीलाल चाइनीज, नगर पालिका कार्यालय के पास सिंधी कालोनी से दो घरेलू गैस सिलेंडर, राजकुमारभोजनालय पूड़ी लाइन और जिलानी मदनी होटल श्रीराम लॉज के पास से एक-एक घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किये हैं । उन्होंने बताया कि इनके प्रकरण तैयार करके कलेक्टर न्यायालय में पेश किये जाएंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News