प्रशासन की सख्ती, बिना मास्क वालों की बाइक 24 घंटे के लिए होगी जब्त

इटारसी, राहुल अग्रवाल| कोरोना वायरस के तीसरे चरण में तीव्रता की खबरें मिलने के बाद आज क्राइसिस कमेटी की बैठक में प्रशासन ने सख्ती बरतने के संकेत दे दिये हैं। एसडीएम एमएस रघुवंशी ने कहा कि प्रशासन ने बिना मास्क लगाए घर से निकलने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है और अब भी लोग नहीं माने तो बाइक से बाजार आने वालों की बाइक 24 घंटे के लिए जब्त कर ली जाएगी। इसके अलावा व्यापारियों से भी उन्होंने कहा कि आपने त्योहार के वक्त सहयोग दिया है, आगे भी सहयोग करें। जो लोग समझाने पर भी सहयोग नहीं करेंगे, उनके खिलाफ एफआईआर और जेल भेजने की कार्रवाई भी की जा सकती है। बैठक में मौजूद व्यापारियों ने प्रशासन की कार्रवाई में सहयोग के लिए आश्वस्त किया है।

क्राइसिस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम एमएस रघुवंशी ने कहा कि हरेक अपने आपको बचाने की सोच ले तो कोरोना हमें नहीं हरा सकता। गाइड लाइन का पालन करने वाले को कभी कोरोना नहीं हो सकता है। प्रशासन अपना काम कर रहा, जनता के सहयोग की आवश्यकता है। टीआई रामस्नेह चौहान ने कहा, तीसरे फेज़ में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और विशेषज्ञों के अनुसार यह तीसरे बेव पहले से अधिक घातक होगी, अत: हमें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपस्थित जेडी डॉ. नलिनी गौर ने कहा कि दिसंबर 2021 तक निचले स्तर तक वैक्सीन आने की उम्मीद नहीं है, अत: जब तक वैक्सीन नहीं आती, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर बहुत जरूरी है। अब लक्षणरहित रोगी मिल रहे हैं जो सबसे खतरनाक स्थिति है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News