कोरोना : नवरात्रि में नही होंगे देवी के दर्शन, सलकनपुर समिति ने लिया निर्णय

Salkanpur

होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। प्रसिद्ध देवीधाम सलकनपुर(Salkanpur) मंदिर कोरोना(corona) संक्रमण के कारण 16 अक्टूबर से 2 नवंबर तक बंद रहेगा। सांसद रमाकांत भार्गव की अध्यक्षता में हुई मंदिर ट्रस्ट, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। ऐसे में मंदिर में होने वाली भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया है। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के से चर्चा कर उनके सुझाव भी लिए गये।

सांसद भार्गव ने कहा कि सभी को उम्मीद थी कि कोरोना(corona) महामारी जल्दी समाप्त हो जाएगी परंतु अभी भी संक्रमण फैलना बंद नहीं हुआ है। नवरात्रि पर्व के दौरान सलकनपुर(salkanpur) मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और ऐसी परिस्थिति में कोरोना संक्रमण को रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस समय किसी प्रकार का जोखिम लेना नुकसानदायक हो सकता है। कठिन परिस्थिति का सामना सभी को मिलकर करना होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi