होशंगबाद/इटारसी,राहुल अग्रवाल। कोरोना के कारण मार्च से बन्द पड़े स्कूलों को आंशिक रूप से खोलने का आदेश तो जारी हुआ पर स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं के नाम से हजारों रुपये ले रहे है,जिसकी बहुत सी शिकायतें सामने आ रही है। आज का ताजा मामला सेंट मैरी को एंड स्कूल इटारसी का है, जहां अभिभावकों की शिकायत है कि स्कूल संचालन द्वारा जबरन अवैध ज्यादा ट्यूशन फीस के नाम पर वसूली की जाती है और अभिभावक पर फीस को लेकर दबाव बनाए जाने को लेकर अभिभावकों में आक्रोश है ।
नाराज अभिभावकों ने आज कलेक्टर, लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग के संचालक,जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूल की शिकायत की है। अभिभावक द्वारा बताया गया है कि हाई कोर्ट का सख्त निर्देश है कि ट्यूशन फीस नहीं देने के अभाव में ना ही स्कूल बच्चों को ऑनलाइन क्लास से वंचित कर सकते हैं और ना ही एग्जाम में परीक्षा से। वहीं फीस नहीं देने के कारण स्कूल प्रशासन बच्चों को स्कूल से नहीं निकाला सकते हैं परंतु सेंट मैरी को एंड स्कूल इटारसी द्वारा बच्चों को ऑनलाइन क्लास से वंचित किया जा रहा है एवं ऑनलाइन परीक्षा भी नहीं देने दी जा रही है, जिसको लेकर अभिभावकों द्वारा तमाम अधिकारियों से शिकायत की गई। वहीं अभिभावको को अधिकारियों द्वारा सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।