वन मंत्री का फर्नीचर ले जा रहे वाहन को रोक पैसों की मांग, वनरक्षक पर आरोप

नेशनल पार्क विजय शाह

इटारसी, राहुल अग्रवाल। भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी चरम पर है और इससे मंत्री भी नहीं बच पा रहे। ताजा मामला बुधवार का है जहाँ वन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कुँवर विजय शाह के घर का फर्नीचर लेकर जा रहे वाहन को रोककर अवैध वसूली का प्रयास किया गया। मामले में मंत्री ने संज्ञान लेते हुए जांच दल रवाना किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को वनमंत्री विजय शाह के घर का फर्नीचर सुखतवा से भोपाल जा रहा था। इसी दौरान बागदेव बैरियर पर प्रदीप रावत नामक वनरक्षक ने गाड़ी रोक कर चेक किया और ड्राइवर से गाड़ी ले जाने के लिए 100 रुपये मांगे। जब वाहन चालक ने परिचय दिया और बताया कि यह फर्नीचर मंत्री जी का है तब वनकर्मी आगबबूला हो गया और बोला कि किसी का भी हो, पैसे तो देने पड़ेंगे। ड्राइवर का कहना है कि पैसे नहीं देने पर उसके साथ गाली गलौच भी की गई। इस फर्नीचर का बिल भी वन मंत्री जी नाम का ही था, फिर भी पैसे की मांग की गई। सूत्रों का कहना है कि यह सब डिप्टी रेंजर के सरंक्षण में जारी है जिससे मंत्री भी नही बच पा रहे। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने पर वनमंत्री ने अपने बंगले पर बुला कर वनरक्षक को फटकार लगाई। अब इस मामले में डीएफओ द्वारा भी कार्रवाई की जा सकती है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News