उफनते पुल को पार करते समय बाइक समेत 3 युवक नदी में बहे, सर्चिंग जारी

While-crossing-the-bridge-3-youths-including-bikes-drowned-in-river-

होशंगाबाद| मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, लेकिन इस दौरान भी खतरा मोल लेने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं और जान जोखिम में डालकर उफनते हुए नदी नालों को पार कर रहे हैं| ऐसा ही मामला होशनागाबाद जिले में सामने आया है| जहां सिवनी मालवा तहसील में भाजी नदी को मोटरसाइकिल से पार करते समय तीन युवक तेज बहाव में बह गए| इनमें एक युवक तो किनारे लग गया लेकिन दो युवकों और मोटरसाइकिल का अभी पता नहीं चला है. पुलिस सर्च अभियान चला रही है| 

जानकारी के मुताबिक हाेशंगाबाद के सिवनीमालवा अाैर बैतूल के बीच लही गांव के पास भाजी नदी के रपटे से रात में तीन युवक बाइक सहित बह गए। यह तीनों युवक बैतूल जिले के बिजादेही थाना क्षेत्र के आदिवासी ग्राम पंछी के रहने वाले हैं| ये किसी काम से सिवनी मालवा तहसील में आए थे | लेकिन वापस लौटते वक्त अंधेरा हो गया और पुल के ऊपर से तेजी पानी बह रहा था, इसके बाद भी तीनों युवकों ने पानी में से गाड़ी निकालने की कोशिश की, पानी का बहाव तेज होने के चलते तीनों युवक गाड़ी सहित बह गए| हालांकि एक युवक ने खुद को बचा लिया और बाहर निकल आया| लेकिन उसके दो साथ बह गए| सुरक्षित निकले युवक की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और पूरा दिन सर्च अभियान चलाया गया पर अभी तक किसी का कुछ पता नहीं चला है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News