फिर विवादों में खुटार चौकी, नवागत चौकी प्रभारी की मौजूदगी में भी जारी है अवैध रेत परिवहन

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना अंर्तगत खुटार चौकी के लिए आधा दर्जन प्रभारी बनने के दावेदार लाइन में थे लेकिन सभी को दरकिनार कर कार्यवाहक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव को खुटार चौकी का प्रभारी बनाया गया। नवागत चौकी प्रभारी के आने के बाद क्षेत्र के जनता को भरोसा था कि क्षेत्र में अवैध रेत चोरी व महुआ शराब की बिक्री पर रोक लग सकेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि इसके विपरीत नवागत चौकी प्रभारी भी तत्कालीन चौकी प्रभारी के राह पर चल पड़े हैं। जिसके कारण क्षेत्र में अवैध रेत के परिवहन पर रोक लगाना तो खुलेआम रात के समय दर्जन भर रेत चोर अपने ट्रैक्टरों से बिना रोक-टोक के धड़ल्ले से अवैध रेत का परिवहन कर रहे है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : फिल्मी एक्शन में दो बाघों की खतरनाक लड़ाई, जोरदार दहाड़ सुनकर आप भी सहम जाएंगे


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar