Tue, Dec 30, 2025

भोपाल में दिनदहाड़े हत्या, चाकू गोद युवक को मारा

Written by:Ayushi Jain
Published:
भोपाल में दिनदहाड़े हत्या, चाकू गोद युवक को मारा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल (Bhopal) के कोलार से हाल ही में एक दिनदहाड़े हत्या की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े चाकू मार दिया और हत्या कर दी। दरअसल, मृतक महेश की एक बदमाश के साथ कहा सुनी हो गई थी जिसके बाद बदमाश ने अपने गुस्से में आकर युवक को चाकू घोप दिया। पहले तो युवक की पिटाई की।

Must Read : जमीन पर लेटे मन्नतधारियों के ऊपर से गुजरी सैकड़ों गायें, मनाया गया गाय गौहरी का पर्व

उसके बाद चाकू से हमला किया। इस मामले की खबर पुलिस को मिली तो पुलिस ने केस दर्ज किया। साथ ही आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, ये मामला भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले महेश सोनकरे मजदूरी का काम करते थे। इसकी एक नशेड़ी से कहा सुनी हो गई। जिसके बाद झूमाझटकी भी की। ऐसे में दोनों में लड़ाई हो गए और मारपीट भी हो गई। ऐसे में नशेड़ी के बेटे को चोट लग गई।

जिसके बाद उसका ग़ुस्सा सर के ऊपर चले गया और आज उसने महेश सोनकरे को चाकू से मार दिया। ये चाकू महेश के सीने में जा घुसा जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बड़ी बात ये है कि आरोपी के साथ एक नाबालिग भी था। अब पुलिस सभी की तलाश में लगी है। पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। ऐसे में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है लेकिन बाकि के आरोपी अभी फरार है।