उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है। ये वीडियो उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) का है। इस वीडियो में एक छोटी सी तीन साल कि बच्ची जो प्ले स्कूल में पढ़ती है वो महाकाल बाबा के सामने शिव तांडव स्त्रोत गा रही हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर सभी हैरान रह गए है।
दरअसल, सिर्फ साड़े तीन साल कि इस बच्ची ने सिर्फ शिव तांडव स्त्रोत ही नहीं बल्कि महिषासुर मर्दिनी के मंत्रो को कंठस्थ कर रखा है। इन्हें याद करना बड़े बड़ों के लिए बेहद मुश्किल हो जाता है लेकिन इस छोटी सी बच्ची को ये एक दम रटे हुए है। जो वीडियो वायरल हो रही है उसको लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में बच्ची महाकाल बाबा के सामने खड़े होकर हाथ जोड़ कर शिव तांडव स्त्रोत बोलती हुई नजर आ रही हैं।
दादा जी और पापा के साथ नाना जी भी महाकाल मंदिर के पुजारी –
आपको बता दे, उज्जैन के पानदरीबा क्षेत्र में रहने वाली एकादशी शर्मा अभी प्ले स्कूल में पढ़ रही हैं। जब वह शिवतांडव स्त्रोत व महिषासुर मर्दिनी के मंत्रों का जाप करती है तो सब हैरान रह जाते हैं। क्योंकि अभी वो बहुत छोटी है और वो बिना रुके या बिना गलती के शिवतांडव स्त्रोत व महिषासुर मर्दिनी के मंत्रों का जाप करती है।
नन्ही सी बच्ची ने किया बाबा #Mahakaleshwar के सामने शिव तांडव स्त्रोत का पाठ, वीडियो हो रहा वायरल, बच्ची का नाम एकादशी…@OfficeofSSC @JM_Scindia #Ujjain #MadhyaPradesh @collectorUJN @makarandkale pic.twitter.com/YtXDS9SW1I
— Ravi Sen (@ravisen0734) August 25, 2022
खास बात ये है कि इस छोटी सी बच्ची में ये संस्कार उसके दादाजी ने दी है। उसके दादा जी का नाम है जयशंकर शर्मा जो महाकाल मंदिर मंदिर और घर में वह प्रतिदिन भगवान का पूजन अर्चन मंत्रोच्चार के करते हैं। जिसे बच्ची रोज सुनती है। इतना ही नहीं बच्ची के पापा महाकाल मंदिर के पुजारी है। ऐसे में एकादशी श्रावण मास के साथ ही महाकाल मंदिर में होने वाले हर पर्व और उत्सव शामिल होती है।
एकादशी के दादा जी और पापा के साथ ही नाना जी भी महाकाल मंदिर के पुजारी है। इस वजह से उसमें ये संस्कार है। वह सभी को देखती है उनकी ही तरह मंत्रौच्चार करने का प्रयास करती हैं। एकादशी कि मां ने बताया है कि वह प्रतिदिन भगवान शिव को जल चढ़ाना, उनकी आरती पूजन मे शामिल होना और प्रत्येक एकादशी पर बाबा महाकाल के दर्शन करने जरुर जाती है।