Mon, Dec 22, 2025

Mahakal बाबा के सामने इस 3 साल की बच्ची ने किया शिव तांडव स्त्रोत का पाठ, वीडियो देख हैरान हुए लोग

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
Mahakal बाबा के सामने इस 3 साल की बच्ची ने किया शिव तांडव स्त्रोत का पाठ, वीडियो देख हैरान हुए लोग

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है। ये वीडियो उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) का है। इस वीडियो में एक छोटी सी तीन साल कि बच्ची जो प्ले स्कूल में पढ़ती है वो महाकाल बाबा के सामने शिव तांडव स्त्रोत गा रही हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर सभी हैरान रह गए है।

Must Read : Rashifal 26 August 2022 : मेष-मिथुन-वृश्चिक के लिए आज का दिन खास, पदोन्नति-निवेश यात्रा के योग, कर्क-मीन को सावधान रहने की जरूरत, जानें 12 राशियों का भविष्यफल

दरअसल, सिर्फ साड़े तीन साल कि इस बच्ची ने सिर्फ शिव तांडव स्त्रोत ही नहीं बल्कि महिषासुर मर्दिनी के मंत्रो को कंठस्थ कर रखा है। इन्हें याद करना बड़े बड़ों के लिए बेहद मुश्किल हो जाता है लेकिन इस छोटी सी बच्ची को ये एक दम रटे हुए है। जो वीडियो वायरल हो रही है उसको लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में बच्ची महाकाल बाबा के सामने खड़े होकर हाथ जोड़ कर शिव तांडव स्त्रोत बोलती हुई नजर आ रही हैं।

दादा जी और पापा के साथ नाना जी भी महाकाल मंदिर के पुजारी –

mahakal mandir

आपको बता दे, उज्जैन के पानदरीबा क्षेत्र में रहने वाली एकादशी शर्मा अभी प्ले स्कूल में पढ़ रही हैं। जब वह शिवतांडव स्त्रोत व महिषासुर मर्दिनी के मंत्रों का जाप करती है तो सब हैरान रह जाते हैं। क्योंकि अभी वो बहुत छोटी है और वो बिना रुके या बिना गलती के शिवतांडव स्त्रोत व महिषासुर मर्दिनी के मंत्रों का जाप करती है।

खास बात ये है कि इस छोटी सी बच्ची में ये संस्कार उसके दादाजी ने दी है। उसके दादा जी का नाम है जयशंकर शर्मा जो महाकाल मंदिर मंदिर और घर में वह प्रतिदिन भगवान का पूजन अर्चन मंत्रोच्चार के करते हैं। जिसे बच्ची रोज सुनती है। इतना ही नहीं बच्ची के पापा महाकाल मंदिर के पुजारी है। ऐसे में एकादशी श्रावण मास के साथ ही महाकाल मंदिर में होने वाले हर पर्व और उत्सव शामिल होती है।

एकादशी के दादा जी और पापा के साथ ही नाना जी भी महाकाल मंदिर के पुजारी है। इस वजह से उसमें ये संस्कार है। वह सभी को देखती है उनकी ही तरह मंत्रौच्चार करने का प्रयास करती हैं। एकादशी कि मां ने बताया है कि वह प्रतिदिन भगवान शिव को जल चढ़ाना, उनकी आरती पूजन मे शामिल होना और प्रत्येक एकादशी पर बाबा महाकाल के दर्शन करने जरुर जाती है।