रतलाम, डेस्क रिपोर्ट। रतलाम में लोगों ने गायों से भरी पिकअप के चालक और उसमें मौजूद महिला की पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक, पिकअप में सात गाय थी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग महिला को घेरकर सवाल जवाब कर रहे है और तभी उस पार कुछ लोगों ने हाथ उठा दिया। महिला ने बताया कि वह बीमार है और इलाज के लिए पिकअप में बैठकर अस्पताल जा रही हैं। लेकिन, भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनी और महिला एवं ड्राइवर के साथ मारपीट की।
यह मामला रतलाम के रावती का है और मारपीट की शिकार महिला आदिवासी समाज से है। मामले की जानकारी मिलते ही आदिवासी संगठन जयस ने इस पर नाराजगी जताई और इस घटना के विरोध में मंगलवार सुबह रावती थाने का घेराव किया। कार्यकर्ता मारपीट के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा हैं कि महिला हाथ जोड़कर कह रही है कि वह इलाज कराने जा रही है, इसलिए पिकअप में आई थी। जब लोगों ने पूछा कि वह भागी क्यों तो उसने बताया कि वह डर गई थी, इसलिए भागने लगी।
ये भी पढ़े … सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, इन हितग्राहियों को मिलेगा लाभ, तैयार होगी लिस्ट, योजना में जुड़ेंगे नाम
पिकअप ड्राइवर ने किए दो फायर
सोमवार की देर शाम हुई इस घटना के बाद मौजूद लोगों ने उसमें भरी 7 गायों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच स्थानीय लोगों ने पिकअप के ड्राइवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जब पिकअप को रुकने के लिए कहा गया तो चालक ने हवाई फायरिंग की और इसके बाद चालक और उसमें सवार महिला ने भागने का प्रयास किया। ये दोनों जैसे ही लोगों की पकड़ में आए वैसे ही लोगों ने दोनों की पिटाई कर दी। पुलिस का कहना है कि मौके से दागे गए दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं। आगे की पूछताछ जारी है।