सागर में कल सुबह आयकर विभाग की टीम ने भाजपा नेता हरनाम सिंह के ठिकानों पर छापा मारा हरनाम सिंह बीजेपी सरकार में 10 साल तक मंत्री रह चुके हैं उनके बेटे हरबंस सिंह राठौड़ भी विधायक रह चुके हैं और एक दूसरे बेटे कुलदीप सिंह राठौड़ इस समय भाजपा के सागर जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे थे।
बताया जाता है कि देश के कई हिस्सों में हरनाम सिंह राठौर की संपत्तियां हैं और आयकर विभाग को पिछले काफी लंबे समय से उनके संबंध में अनियमितताओं की सूचना मिल रही थी जिसके आधार पर आयकर विभाग ने छापा मारा
आयकर विभाग ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल की
जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग को बीड़ी व्यवसाय और घोषित संपत्तियों से जुड़े लेन-देन में अनियमितताओं की शिकायतें दर्ज हुई थीं, जिसके बाद आयकर विभाग ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल की और छापा मारा। बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति और नगदी का खुलासा होने की भी संभावना जताई गई है। आयकर विभाग द्वारा संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की जा रही है।
बीजेपी के पूर्व मंत्री के यहां IT रेड
बीड़ी व्यवसाय से जुड़े हरनाम सिंह राठौर पूर्व मंत्री, बेटे हरवंश भी रह चुके हैं विधायक@BJP4MP #itraid #incometax #raid pic.twitter.com/xsm7xuKvrS
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 5, 2025
राठौड़ परिवार के सदस्य राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय
दरअसल, पूर्व मंत्री हरनाम सिंह राठौड़ का बीड़ी व्यवसाय देशभर में कई जगहों पर चलाया जाता है। ऐसे में, देशभर में उनकी कई संपत्तियां होने की बात सामने आई है। सागर के अलावा अन्य शहरों में भी छापेमारी की कार्रवाई की जा सकती है। राठौड़ परिवार के सदस्य राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं, जिसके चलते आयकर विभाग द्वारा इस मामले की गहन जांच की जा रही है।