India-Australia Match : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में 24 सितंबर के दिन होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट मैच की तैयारी पुरी की जा चुकी है। वहीं लोगों की व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था भी बनाकर तैयार कर ली है। ऐसे में लेटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहा तक का मार्ग सुबह 11:00 से मैच खत्म होने तक के लिए सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा।
प्रतिबंधित रहेंगे ये मार्ग
हालांकि लेटर्न चौराहे से जंजीरवाला चौराहा की और आने जाने वालों के लिए एक छोटा सा रास्ता चालू रखा जाएगा, जिस वजह से लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा एमजी रोड, रेस कोर्स रोड के साथ भंडारी ब्रिज और राजकुमार ब्रिज पर भी बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। हालांकि स्टेडियम तक पहुंचने के लिए लोग इन रास्तों से पैदल आ सकेंगे। क्योंकि इन रास्तों पर सिर्फ पासधारी वाहनों का प्रवेश रहेगा बाकि सभी वाहन स्टेडियम की ओर नहीं लाए जा सकेंगे।
पास धारकों को इन जगहों पर मिलेगी पार्किंग व्यवस्था
जिनके पास पार्किंग का पास रहेगा उसे विवेकानंद स्कूल एवं बास्केटबाल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग के लिए घंटाघर की ओर आना होगा। इसके अलावा स्टेडियम के अंदर और बाहर आई.टी.सी. अभय प्रशाल पार्किंग के लिए लेटर्न चौराहे और यशवंत क्लब रोड से आने दिया जाएगा।
बिना पास धारकों को इन जगहों पर करनी होगी गाड़ी पार्क
जिनके पास पार्किंग पास नहीं होगा उन सभी लोगों को पार्किंग के लिए बाल विनय मंदिर स्कूल एवं जीएसआईटीएस व पंचम की फेल में अपनी गाड़ियों को खड़ा करना होगा। ऐसे में पहले आओ पहले पाओ वाला सिस्टम रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था
- यशवन्त क्लब पार्किंग
- अभय प्रशाल एवं आईटीसी पार्किंग
- बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स पार्किंग
- विवेकानंद स्कूल पार्किग
- बाल विनय मंदिर स्कूल पार्किग
- जी. एस.आई.टी.एस कैम्पस पार्किंग
- पंचम की फेल स्थित मैदान पार्किग