India-Australia Match : क्रिकेट प्रेमियों के लिए हाल ही में एक अछि खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के होल्कर स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया का मैच खेला जाने वाला है। ये मैच 24 सितंबर के दिन खेला जाएगा। खास बात ये है कि इस मैच के लिए स्टूडेंट्स को सस्ती टिकट दी जाएगी।
स्टूडेंट्स को इतने में मिलेगी India-Australia मैच की टिकट
जानकारी के मुताबिक, एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए स्टूडेंट्स को 471 रुपये में टिकट दी जाएगी। ये ईस्ट स्टैंड यानी लोअर के लिए रखी गई है। वहीं ईस्ट स्टैंड यानी दूसरी मंजिल के लिए 923 रुपये रखी गई है। लेकिन बड़ी बात ये है कि एक स्टूडेंट को एक ही टिकट दिया जाएगा। मप्र क्रिकेट संगठन द्वारा इसे तय किया गया है। आपको बता दे, इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।
इतना ही नहीं स्टेडियम के पिच को भी विशेषज्ञों की निगरानी में तैयार किया जा रहा है। दरअसल, पिछली बार हुए मैच पिच की वजह से रेफरी ने इंदौर को तीन डिमेरिट अंक दिए थे। लेकिन इसके बाद भी दो डिमेरिट अंक कम कर दिए गए थे। इसके बाद कई बदलाव किए गए। ड्रेसिंग रूम को भी बड़ा कर दिया गया। क्यूरेटर के केबिन को भी बदल दिया गया। इस वजह से लोगों की संख्या में भी कमी हुई है। 27 हजार ही सीट स्टेडियम में मौजूद है।
इस वेबसाइट से बुक कर सकते हैं टिकट
मैच देखने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन पेटीएम इनसाइडर और इनसाइडर की ऑफिसियल वेबसाइट से टिकट बुक की जा सकती है। वेबसाइट से टिकट बुक करने के लिए आपको 4 सितंबर सुबह 11 बजे तक का इंतजार करना होगा क्योंकि लिंक तब ही खुलेगी। 6 सितंबर तक टिकट ख़रीदा जा सकेगा।