इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के महू (इंदौर) स्थित मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज में इंडियन 5G टेस्टबेड लगाया जाएगा, जो इंडियन आर्मी को बॉर्डर पर ऑपरेशन्स में 5G फेसिलिटी प्रदान करेगा।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, आईआईटी मद्रास की मदद से महू में मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (MCTE) में 5G टेस्ट बेड को स्थापित किया जाएगा। बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने TRAI (टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की 25वीं सालगिरह पर 5G टेस्टबेड की शुरुआत की है, जिसका नेतृत्व भारत के IITs को दिया गया है।
ये भी पढ़े … पांच साल से डॉक्टर ने नहीं किया साबुन का इस्तेमाल, जाने क्या निकला इसका परिणाम
5G का हो चुका है सफल परिक्षण
इससे पहले 19 मई को आईआईटी मद्रास में 5G का सफल परिक्षण किया गया था, जहां दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत के पहले 5G ऑडियो और वीडियो कॉल किया था। इसके लिए पूरे नेटवर्क को भारत में IIT मद्रास में डिजाइन और विकसित किया गया है। इस प्रोजेक्ट का मकसद दूरसंचार उद्योग और स्टार्टअप को बढ़ावा देना है। 5G टेस्टबेड का काम देश में 5G फेसिलिटी देना है।