MP Rail News 2024 : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है।लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का जुलाई में चलाने का फैसला किया है। इनमें लालकुआं-हावड़ा स्पेशल-लालकुआं, जयनगर उज्जैन-जयनगर स्पेशल और जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर स्पेशल ट्रेनें शामिल है। इससे वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को भी काफी लाभ मिलेगा। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।
जुलाई में चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल दिनांक 11, 18 और 25 जुलाई को लालकुआं से 13.35 बजे खुलकर शुक्रवार को 09.10 बजे हाजीपुर, 10.05 बजे मुजफ्फरपुर, 11.12 बजे समस्तीपुर, 12.25 बजे बरौनी, 14.35 बजे किउल सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए रात 21.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या. 06059 हावड़ा लालकुआँ स्पेशल दिनांक 12, 19 और 26 जुलाई को हावड़ा से रात 23.30 बजे खुलकर शनिवार को 06.48 बजे किउल, 09.50 बजे बरौनी, 11.40 बजे समस्तीपुर, 13.00 बजे मुजफ्फरपुर, 14.18 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए रविवार को 13.55 बजे लालकुआँ पहुंचेगी ।पहली और दूसरी वातानुकूलित श्रेणी का 01-01, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के 5, शयनयान श्रेणी के 6 और साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे।
- गाड़ी सं. 09092 जयनगर उज्जैन स्पेशल – 09 जुलाई मंगलवार को जयनगर से रात 22.05 बजे खुलकर 23.30 बजे दरभंगा, बुधवार को 00.25 बजे समस्तीपुर, 01.50 बजे मुजफ्फरपुर, 03.15 बजे हाजीपुर, 03.40 बजे पाटलिपुत्र, 04.00 बजे दानापुर, 04.50 बजे आरा, 06.05 बजे बक्सर, 08.10 बजे डीडीयू 11.00 बजे प्रयागराज, 15.15 बजे कानपुर, 19.10 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), 22.20 बजे बीना और गुरूवार को 01.30 बजे संत हिरदाराम नगर (भोपाल) रूकते हुए सुबह 05.00 बजे उज्जैन पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 और शयनयान श्रेणी के 18 कोच होंगे।
- गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 15 जुलाई 2024 से 05 अगस्त 2024 तक प्रत्येक सोमवार को जबलपुर स्टेशन से 06:00 बजे प्रस्थान करेगी.यह ट्रेन कटनी मुड़वारा 07:20 बजे, दमोह 08:45 बजे और सागर 09:45 बजे होकर मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे।
- गाड़ी संख्या 01708 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई 2024 से 06 अगस्त 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से सायं 18:10 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन यानी बुधवार शाम 17:55 बजे सागर, 19:00 बजे दमोह, 21:10 बजे कटनी मुड़वारा और रात्रि में 23:25 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा कैंट, मथुरा, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट एवं शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर रुकेगी
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।