MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Indore : तेज बारिश से बढ़ा जलस्तर, खोले गए यशवंत सागर डेम के 2 गेट, देखें वीडियो

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
Indore : तेज बारिश से बढ़ा जलस्तर, खोले गए यशवंत सागर डेम के 2 गेट, देखें वीडियो

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर (Indore) में मंगलवार शाम से ही हो रही तेज बारिश (Heavy Rain) की वजह से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। ये बारिश लोगों के लिए मुसीबत लेकर आई है। सड़कें और गलियां भारी बारिश की वजह से जलमग्न हो गई हैं। इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि कइयों के घर में पानी घुस गया है तो कइयों की गाड़ियां पानी में बह गई है। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए है। इतना ही नहीं इंदौर में तेज बारिश का सिलसिला आज भी लगातार जारी है।

Must Read : Indore : तेज बारिश के चलते इंदौर के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित, कलेक्टर ने दिए निर्देश

इंदौर में रातभर में साढ़े चार इंच बारिश हो चुकी हैं। दरअसल, इंदौर में 24 घंटे में 4 इंच से ज्यादा हुई बारिश। इंदौर में अब तक कुल 32 इंच बारिश हो चुकी है। इसको देखते हुए आज यशवंत सागर डेम के दो गेट और खोले गए है। इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, यशवंत सागर डेम के 2 गेट खोले जाने से गंभीर डेम का जल स्तरकरीब 1900 एमसीएफटीपर पर आ गया है। इस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि आज गंभीर डेम के गेट भी खोलना पड़ सकते हैं।

Indore : गंभीर डेम का जलस्तर बढ़ा –

आपको बता दे, गंभीर डेम की फुल केपेसिटी 2250 एमसीएफटी है। ऐसे में लगातार तेज बारिश की वजह से यहां का पानी बड़ रहा है। अभी तक सुबह यहां का लेवल 482.67/1892 दर्ज किया जा चुका हैं। आपको बता दे, इंदौर में हो रही तेज बारिश की वजह से कई नदी नाले उफान पर है। गलियों-गलियों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है।

इसकी वजह से चापड़ा बागली मार्ग एवं इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग का आवागमन भी बंद कर दिया गया है। जब पानी का स्तर कम हो जाएगा तो यहां का आवगमन सुचारु रूप से शुरू किया जाएगा। लेकिन अभी ये कहा नहीं जा सकता है कि ये कब तक शुरू होगा। क्योंकि बारिश का सिलसिला आज भी लगातार जारी है। इस वजह से अभी इसे बंद ही रहने दिया जाएगा।

तालाबों के लेवल की जानकारी

1. यशवंत सागर sh.19.f.l.19.3
2. बड़ी बिलावली.sh.34.f.l.29. 1
3. छोटी बिलावली.sh.12.f.l.9.0
4. बड़ा सिरपुर.sh.16.f.l.17.8
5. छोटा सिरपुर.sh.14.f.l. 15.7
6. पिपलियापाला.sh.22 f.l.22.0
7.लिम्बोदी.sh.16.f.l.14. 0