इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। आज देवी अहिल्याबाई होल्कर की 227वीं पुण्यतिथि है। ऐसे में आज अहिल्योत्सव समिति द्वारा देवी अहिल्या की 227 वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन इंदौर (Indore) में किया जा रहा है। साथ ही आज शाम को पालकी यात्रा भी निकाली जाएगी। वहीं आज इस खास मौके पर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने राजवाड़ा स्थित अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का पूजन कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
Shehnaaz Gill के नए गाने ने सभी फैंस को किया इमोशनल, देखें वीडियो
इस दौरान उनके साथ वहां केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, सभापति मुन्ना लाल यादव, महापौर परिषद सदस्य, पार्षद गण एवं अन्य लोग मौजूद रहे। साथ ही महापौर ने मां अहिल्या उत्सव समिति अध्यक्षा सुमित्रा महाजन को 5 लाख रुपए का चेक भी दिया। ये परंपरा सदियों से चली आ रही है।
शाम को निकलेगी पालकी यात्रा –
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 10 बजे इंद्रेश्वर महादेव मंदिर पर रुद्राभिषेक किया गया। उसके बाद अब दोपहर में 3.30 बजे मुख्य समारोह गांधी में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। फिर उसके पश्चयात शाम 5 बजे देवी अहिल्या की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। ये यात्रा एमजी रोड से शुरू होकर कोठारी मार्किट, कृष्णपुरा, राजबाड़ा से गोपाल मंदिर तक जाएगी और वहीँ इसका समापन होगा।
इसके अलावा आज इस खास मौके पर इंदौर में कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए है। इन सभी कार्यक्रमों को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया गया है। बताया जा रहा है कि आज जैन संतों के पर्युषण की महत्ता पर प्रवचन सहित विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे।