MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Indore : पिनेकल ड्रीम्स घोटाले में एक्टर ऋतिक रोशन को लगी चपत, बिल्डर ठगे 9.54 करोड़ रुपए

Written by:Ayushi Jain
Published:
Indore : पिनेकल ड्रीम्स घोटाले में एक्टर ऋतिक रोशन को लगी चपत, बिल्डर ठगे 9.54 करोड़ रुपए

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले इंदौर (Indore) के आरोपित बिल्डर आशीष दास से जुड़ी हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इन्होंने बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर ऋतिक रोशन को भी करोड़ों की चपत लगाई है। दरअसल, इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने ला ट्रिब्यूनल में केस दर्ज करवा दिया है।

आपको बता दें, इंदौर शहर के विजयनगर और लसूड़िया थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। इतना ही नहीं आरोपित के विदेश भागने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। जिसके चलते लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक, दशहरा मैदान निवासी आशीष दास और उनके पार्टनर पुष्पेंद्र बढेरा ने जय श्री महाकाल नाम की एक कंपनी बनाई जो कि उन्होंने निपानिया क्षेत्र में खोली थी। इस कंपनी के द्वारा उन्होंने पिनेकल ड्रीम्स के प्रोजेक्ट की शुरुआत भी की।

Must Read : ऑरेंज ड्रेस में Hina Khan का कातिलाना अंदाज, देखें बोल्ड फोटो

इस प्रोजेक्ट के तहत आशीष दास और उनके पार्टनर पुष्पेंद्र ने कई लोगों को अपने झांसे में लिया। दरअसल, इन लोगों ने एक ही प्लॉट को कई लोगों को बेच दिया और उनसे करोड़ों रुपए ऐंठ लिए। इतना ही नहीं ये लोग यहां से फरार हो गए। जिसके बाद लोगों ने इन दोनों के खिलाफ विजयनगर पुलिस और लसूड़िया थाने में प्रकरण दर्ज करवाया। ऐसे में इन दोनों को सशर्त हाई कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई थी।

लेकिन इन दोनों ने ही उसका उल्लंघन कर दिया। जिसके बाद इन दोनों के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया। लेकिन अभी तक भी पुलिस इन दोनों की तलाश नहीं कर पाई है। अभी-अभी आई खबर से यह पता चला है कि इन दोनों ने बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर ऋतिक रोशन से भी इस प्रोजेक्ट का झांसा देकर 9 करोड़ 54 लाख रुपए ले लिए। इतना ही नहीं उन्होंने यह रुपए वापस भी नहीं लौटाए। जिसके बाद रितिक रोशन ने इन दोनों के खिलाफ ला ट्रिब्यूनल एनसीएलटी में केस दर्ज करवाया, जिसकी सुनवाई 6 अक्टूबर को होने वाली है।

Must Read : Indore : भाई ने बहन और प्रेमिका को गिफ्ट किया फोन, सिम लगाते ही घर पहुंची पुलिस, ये है मामला

गौरतलब है कि आशीष दास मुंबई में रहता था। वह कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के संपर्क में था। इतना ही नहीं वह बॉलीवुड के कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के टैक्स रिटर्न संबंधित कार्यों को करता आया है। ऐसे में बताया जा रहा है कि आशीष दास ने अपने संपर्कों का खूब फायदा उठाया और उन्हें करोड़ों रुपए का निवेश करने का झांसा देकर उन्हें उल्लू बना दिया।

जानकारी के मुताबिक, आशीष दास और उनका दोस्त पुष्पेंद्र तीन प्रोजेक्ट पर काम करता था जिनके नाम है। पिनेकल ड्रीम्स, पिनेकल ग्रैंड, पिनेकल डिजाइर यह तीनों ही प्रोजेक्ट इंदौर में चलाए जा रहे थे जो कि निपानिया, बायपास और सुपर कॉरिडोर पर बनाए गए हैं। अभी पुलिस ने यह आशंका जताई है कि आशीष दास नेपाल के रास्ते से बाहर भाग गया है। इन लोगों की तलाश अभी तक जारी है, लेकिन अभी तक इनका कोई अता पता नहीं लग पाया है।