Fri, Dec 26, 2025

इंदौर Airport से जल्द संचालित होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, पुराने टर्मिनल का भी किया जा रहा रेनोवेशन

Written by:Ayushi Jain
Published:
इंदौर Airport से जल्द संचालित होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, पुराने टर्मिनल का भी किया जा रहा रेनोवेशन

Indore Airport : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जाने वाला है। इसके लिए उड़ानों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा। दरअसल, लगातार एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। रोजाना करीब 10 हजार से ज्यादा यात्री इंदौर एयरपोर्ट से सफर करते हैं। इसी को देखते हुए लगातार इंदौर से दूसरे शहरों के लिए फ्लाइट की सीधी कनेक्टिविटी की जा रही है। वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी सीधा जोड़ा जा रहा है ताकि यात्रियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़ेगा।

Airport के पुराने टर्मिनल से होगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन

जानकारी के मुताबिक, इंदौर एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल का भी रेनोवेशन किया जा रहा है। इसी टर्मिनल से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जा सकेगा। साथ ही घरेलू एटीआर उड़ाने भी यही से संचलित की जाएगी। ऐसे में यात्रियों की बढ़ती संख्या में भी सहूलियत मिलेगी। यात्रियों को दूसरे टर्मिनल में भेजा जा सकेगा। एयरपोर्ट पर यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

बता दें, अभी तक इंदौर एयरपोर्ट से 13 राज्यों, दो केंद्र शासित प्रदेश के साथ ही दुबई और शारजाह के लिए उड़ने संचालित की जा रही है। लेकिन अब इसका विस्तार किया जाने वाला है। जल्द ही दूसरे राज्यों और शहरों के साथ विदेश से इंदौर से सीधी फ्लाइट की कनेक्टिविटी की जाने वाली है। दरअसल, इंदौर से रोजाना करीब 10 हजार से ज्यादा यात्री से ज्यादा यात्री फ्लाइट में सफर करते हैं। इसी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल बनाया जा रहा है जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े और वह अपनी फ्लाइट जल्द पकड़ सके। अभी पुराने टर्मिनल भवन से उड़ानों का संचालन बंद है और यहां आफिस संचालित हो रहे है।