Tue, Dec 23, 2025

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी फ्रॉड का शिकार, साइबर क्रिमिनल ने बनाई फर्जी FB आईडी, मांगे पैसे

Written by:Ayushi Jain
Published:
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी फ्रॉड का शिकार, साइबर क्रिमिनल ने बनाई फर्जी FB आईडी, मांगे पैसे

Indore Crime News : इंदौर में अपराध के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन क्रिमिनल किसी ना किसी को शिकार बना रहे हैं। अभी साइबर क्रिमिनल ने साइबर अपराधियों से बचा रहे क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया को अपना शिकार बना लिया। दरअसल, जहां क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी दूसरों को साइबर अपराधियों से बचाते हैं वहीं वो खुद साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए।

पोस्ट शेयर कर किया अलर्ट

दरअसल, एक क्रिमिनल ने उनकी फेसबुक पर फर्जी आईडी बना दी। इतना ही नहीं उस आईडी की मदद से उनके करीबियों के पैसों की मांग भी की। जब इसकी सुचना एडिशनल डीसीपी को लगी तो उन्होंने तुरंत फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने दोस्तों को अलर्ट रहने का पोस्ट शेयर किया। हालांकि उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की। उन्होंने पोस्ट में लिखा था – मेरे नाम से किसी ने नकली आइडी बना ली है। उस आइडी से आइ रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करें। उन्होंने नीचे एक लिंक दी और कहा कि उस पर रिपोर्ट करें।

एडीजी क़ानून को भेजी जाएगी रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, इस फ्रॉड के पीछे हरियाणा, मेवात और भरतपुर गैंग हाथ बताया जा रहा है। ऐसे में अब एडीजी क़ानून को फर्जी आइडी को ब्लाक करने के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है। दरअसल, एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया खुद साइबर केस के जानकर है। वह इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपितों को पकड़ने में लगे हुए हैं। लेकिन इसी बीच वह खुद साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए। जबकि वह कई स्कूलों में जाकर सेमिनार लेकर छात्र छात्राओं को भी ऐसे मामलों से बचने की सलाह दे रहे हैं।