Fri, Dec 26, 2025

Indore Crime News : लोकायुक्त टीम को देखकर ASI फरार, युवक को दी थी दुष्कर्म में फंसाने की धमकी

Written by:Ayushi Jain
Published:
Indore Crime News : लोकायुक्त टीम को देखकर ASI फरार, युवक को दी थी दुष्कर्म में फंसाने की धमकी

mp crime news

Indore Crime News : इंदौर से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि खजराना पुलिस थाना के एएसआइ सुनील रैकवार के खिलाफ लोकायुक्त की टीम के पास गंभीर सबूत है। दरअसल, एएसआइ ने एक युवक को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी और उससे हजारों रुपयों की मांग की। ऐसे में जब लोकायुक्त की टीम को इस बात की खबर मिली तो वह एएसआइ को रंगे हाथों पकड़ना चाहती थी लेकिन तब तक वह भाग निकले।

हालांकि उनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले को लेकर लोकायुक्त पुलिस को सुदामा नगर के रहने वाले जगदीश ने जानकारी दी और शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद मामले की जांच पुलिस की टीम ने की और खजराना थाना के एएसआइ विरुद्ध साक्ष्य इक्कट्ठा किए। दरअसल, मामला ये है कि जगदीश के बेटे एक युवती के साथ भाग गए थे और दोनों ने शादी कर ली। दोनों बालिग है।

Crime News : एएसआइ ने दी दुष्कर्म में फंसाने की धमकी

पहले इस मामले को लेकर जगदीश ने खजराना पुलिस थाने में शिकायत करवाई। ऐसे में एएसआइ सुनील रैकवार इस मामले की जांच कर रहे थे। लेकिन उन्होंने एक दिन जगदीश को थाने बुलाया और कहा कि लड़की की मां इस मामले में कोई भी समझौता नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो आवेदन वापस नहीं ले रही हैं। अगर ये वापस नहीं लिया तो दुष्कर्म का केस दर्ज करना पड़ेगा।

इसके लिए उन्होंने जगदीश से 20 हजार रुपयों की मांग की और धमकी देते हुए कहा कि पैसे दो जांच बंद कर दूंगा। इस मामले के बाद जगदीश ने लोकायुक्त पुलिस से बातचीत की उन्हें पूरा केस बताया। इसके बाद मामले को लेकर लोकायुक्त पुलिस ने एक टीम गठित की। रंगे हाथों पकड़ने के लिए जगदीश को लोकायुक्त पुलिस ने 15 हजार रूपये लेकर थाने भेजा था। लेकिन तब एएसआइ सुनील किसी जगह ड्यूटी पर थे। ऐसे में दूसरे दिन वह फिर से पैसे लेकर थाने गया उस वक्त टीम भी बाहर ही मौजूद थी। लेकिन एएसआइ को नहीं पकड़ पाई।