Indore Crime News : इंदौर शहर में गुंडागर्दी और अपराध के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। एक तरफ इंदौर का नाईट कल्चर शुरू होने के बाद युवाओं द्वारा इंदौर की छवि ख़राब की जा रही हैं वहीं दूसरी ओर गुंडे मवाली और नशा करने वाले लगातार वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं। कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सामने आता है तो कई मामलों को अंदर ही दबा दिया जाता है।
ये है पूरा मामला
अभी हाल ही में इंदौर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ऑटो चालक कुछ छात्रों के साथ मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है। जब इस मामले की पूछताछ की गई तो ये बात सामने आई कि रिक्शा चालक ने नशा किया हुआ था। कुछ स्टूडेंट परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। ऐसे में वहां बैठे रिक्शा चालक ने जरा सी बात पर उनके साथ बल्ले से मारपीट की।
वीडियो में छात्र डरे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ रिक्शा वाले अपने साथी को रोकते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं जिन छात्रों के साथ ये घटित हुआ है वो भी पुलिस में शिकायत कर रहे हैं।
छात्रों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी इस मामले में कोई सुनवाई नहीं होने वाली। इस वजह से सबसे पहले इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। ताकि पुलिस तक इस मामले की सुचना पहुंचें और वह इस मामले पर सख्त कार्रवाई करें। क्योंकि इंदौर में लगातार गुंडागर्दी और मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। इस वजह से इंदौर की छवि भी तेजी से ख़राब हो रही है।