Indore Crime News : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में चोरी के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन बदमाश लोगों को अपना शिकार बना कर उन्हें पैसे, चैन और मोबाइल चोरी करते हैं। बीते दिन ही एक अंतराष्ट्रीय मोबाइल तस्करी गिरोह का पर्दाफाश हुआ था वहीं अभी हाल ही में एक और मोबाइल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, इंदौर में छात्रों का मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने एक किलोमीटर तक पीछा कर के पकड़ा। बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था। ऐसे में एक आरोपी को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा तो एक फरार हो गया।
जानें पूरा मामला
अभी पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। वहीं उसका रिकॉर्ड भी निकाला गया तो ये जानकारी सामने आई कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। ये मामला इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है। यहां मौजूद एक पेट्रोल पंप पर ये घटना हुई। घटना के दौरान पुलिस भी पेट्रोलिंग गस्त कर रही थी। ऐसे में तुरंत पुलिस ने बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
जानकरी के मुताबिक, बदमाश ने पहले छात्रा से मोबाइल छीना और पुलिस को देख छात्रा को धक्का देकर भागने की कोशिश की। एक किलोमीटर तक बदमाश भागता रहा लेकिन वह भागने में कामयाब नहीं हो पाया क्योंकि पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। आरोपी का नाम बंटी उर्फ संजय निवासी बाणगंगा बताया गया है। उसका एक साथी भी था जिसका नाम कालू मालवीय मोका पाकर जो फरार है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मोबाइल चोरी और कई अन्य घटनाओं को अंजाम देते आए हैं।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट