Indore Davv : इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पिछले काफी समय से विवाद की स्थति बनी हुई है। लगातार छात्रों द्वारा प्रदर्शन और हंगामा किया जा रहा है। क्योंकि परीक्षा के परिणाम भी ठीक नहीं आए है और कई अन्य मांगों को लेकर भी विवाद किया जा रहा है। अभी हाल ही में देवी अहिल्या विश्व विद्यालय का भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बैनर तले छात्रों की समस्याओं को लेकर छात्र नेताओं ने घेराव किया है।
तीन थानों की पुलिस तैनात
इस घेराव को लेकर पुलिस द्वारा पुख्ते इंतजाम किए गए हैं। किसी भी छात्र और नेता को विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। ये मामला आरएनटी मार्ग कैंपस का है। अभी आरएनटी मार्ग वाले विश्वविद्यालय के बाहर तीन थानों की पुलिस का बल तैनात है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस के बल को तैनात किया गया है। क्योंकि आज सेकड़ो छात्र-छात्रा एनएसयूआई के नेताओं के साथ घेराव करने के लिए पहुंचें हैं।
वाटर कैनन का किया गया प्रयोग
जानकारी के मुताबिक, छात्र संगठन के आने के पहले मौके पर मौजूद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अन्य जवानों के साथ मोर्चा संभाल रखा था। मधु मिलन चौराहे से विश्वविद्यालय की तरफ बढ़ रहे छात्र संगठन के पदाधिकारी को पहले सड़क पर ही रोका गया और फिर छात्र संगठन ने जब जबरदस्ती मुख्य द्वार तक आने की कोशिश की तो पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
इस घेराव के चलते 50 से अधिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी पुलिस ने की है और पूरे मामले को लेकर मौके पर मौजूद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की। जिससे सभी का आक्रोश और ज्यादा बढ़ गया है। छात्रों की मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है इस वजह से ये घेराव क्या गया है। दरअसल, सभी छात्रों द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ये घेराव किया गया है। सभी की मांग है कि 11 सूत्रीय मांगों को पूरा किया जाए।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट