Indore News : मध्यप्रदेश की पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी में आर्टिफिशियल इटेलिजेंस का प्रयोग शुरू कर दिया गया है। इसकी मदद से कई कार्य आसान होंगे। सबसे पहले ऐप की मदद से मीटर रीडिंग और शहर में कार्मिकों की उपस्थिति की जानकारी ली जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग प्रारंभ कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के आदेश से कार्य सुधार, समय पालन, त्रुटिरहित बिल आदि के लिए किया गया है।
आर्टिफिशियल इटेलिजेंस की मदद से आसान हुए ये काम
जानकारी के मुताबिक, अभी इंदौर में मीटर रीडिंग को लेकर सभी जोन में आप्टिकल चेरेक्टर रिकोग्निशन लागू किया गया है। दरअसल, शहर में कई जगहों पर स्मार्ट मीटर नहीं लगाए गए है। ऐसे में अब उन जगहों पर फोटो मीटर रीडिंग की मदद ली जाएगी। ये ऐप की मदद से काम करेगा। इसमें फोटो खीचते ही रीडिंग के नंबर अपने आप ऐप पर दिखाई देने लगी है।
खास बात ये है कि अब मीटर रीडिर को एप में रीडिंग के नंबर यानि गणना दर्ज नहीं करना पड़ती है। पहले सही तरीके से मीटर रीडिंग नहीं हो पाती थी होती भी तो उसमें कुछ न कुछ गड़बड़ सामने आ जाती थी। इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए एआई की शुरुआत की गई है। अब रीडिंग को लेकर व्यापक स्तर पर सुधार नजर आने लगे है।
इतना ही नहीं कार्मिकों की उपस्थिति के लिए हम्यून रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से ई अटेंडेंस भी लागू की गई है। जिसकी वजह से अब नियत समय पर कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चत करने में सफलता मिल रही है। सभी कार्य समय से निपटाए जा रहे हैं। शिकायतों का भी निवारण हो रहा है। इतना ही नहीं इस वह से अब कंपनी को प्रशासनिक कार्यों में भी आसानी हो रही है।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट