Thu, Dec 25, 2025

Indore में कांग्रेस के पूर्व पार्षद से मोबाइल लूट, लाइव तस्वीरे आई सामने

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Indore में कांग्रेस के पूर्व पार्षद से मोबाइल लूट, लाइव तस्वीरे आई सामने

इंदौर, आकाश धोलपुरे। अपराध और अपराधियों का गढ़ बनते जा रहे इंदौर (Indore) में शनिवार रात को एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है। दरअसल, इंदौर में पार्षद रह चुके एक शख्स के करीब पहुंचकर बाइक सवार दो बदमाशों ने पल भर में ही उनसे मोबाइल लूट लिया और लूट की ये वारदात सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) में कैद हो गई है।

यह भी पढ़ें….BU Exam : UG और PG की परीक्षाएं स्थगित, यहां देखें डिटेल्स

मोबाइल लूट की ये वारदात इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के व्यस्ततम चौराहे जंजीरवाला चौराहे की है। जहां कांग्रेस (Congress) के पूर्व पार्षद और जनप्रतिनिधि अशोक जारवाल (Ashok Jarwal) घर से कुछ दूरी पर ही टहलने निकले थे। इस दौरान मोबाइल पर वो बातचीत कर रहे थे कि अचानक घात लगाकर इंतजार कर रहे नीली बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने मौका देखकर पूर्व पार्षद का मोबाइल छीन लिया। इतना ही नही पलभर में बदमाश इतने तेजी से रफूचक्कर हो गए कि पूर्व पार्षद अशोक जारवाल को जब इस बात की भनक लगी तो उन्हें चिल्लाने का मौका भी नही मिला। पूर्व पार्षद देखते रह गए और बदमाश हवा के झोंके की तरह मौके से भाग खड़े हुए।

इधर, पूर्व पार्षद जारवाल ने बताया कि जैसे पुलिस मास्क नही लगाने वालों पकड़ रही है वैसे ही मोबाइल लूटने वाली गैंग को कब पकड़ेगी। उन्होंने बताया कि वो घर से खाना खाकर निकले थे और अपने मित्र को टहलने के लिए चलने को लेकर फोन किया था। इतने में 2 लोग नीली बाइक पर आए और मेरा मोबाइल लूटकर ऐसे भागे जैसे शहर में कोई हो ही ना। वही कांग्रेस नेता ने पुलिस पर सवाल उठाया और कहा कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौंफ नही है। वही पुलिस उन लोगो को खौंफ दिखा रही है जो मास्क नही लगा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग बीमारी के कारण मास्क लगाएंगे ही सही लेकिन पुलिस उन लोगो को नही पकड़ रही है जो आये दिन मोबाइल लूट को अंजाम दे रहे है।

फिलहाल, कांग्रेस नेता ने पुलिसिंग को लेकर सवाल उठाए है ऐसे में अब पुलिस के लिए भी चुनौती है कि वो कब और कितनी जल्दी बाइक सवार बदमाशों पर शिकंजा कसती है।

यह भी पढ़ें….Bollywood पर छाया कोरोना का साया, अक्षय के बाद गोविंदा हुए पॉजिटिव