भोपाल : बच्चों में मानसिक विकास के लिए इंडोर गेम्स का आयोजन, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में जब से मोबाइल क्रांति (Mobile revolution) की शुरुआत हुई है, तब से आउटडोर गेम्स (Outdoor games) खेलना लगभग बंद हो गया है। ऐसे में बच्चे आउटडोर गेम (Outdoor game) की जगह मोबाइल पर गेम खेलना (Playing games on mobile) ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिससे उनका शरीरिक और मानसिक विकास (Physical and mental development) खतरे भी खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है। ऐसे में भोपाल (Bhopal) के आइडियल ट्यूटोरियल्स (Ideal tutorials) ने बच्चों के मानसिक विकास (mental development) को ध्यान में रखते हुए इंडोर गेम्स कॉम्पिटिशन का आयोजन (Indoor Games Competition organized) किया। जो एक अनुकरणीय पहल है।

कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसरवानी हुए शामिल


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।