Indore Gommatgiri Tirtha : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का प्रसिद्ध जैन तीर्थ गोम्मटगिरि पर अब आम जन द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है जिसको लेकर जैन समाज के लोग काफी ज्यादा आक्रोशित है। जैन समाज के लोग मंदिर के आसपास बाउंड्रीवॉल बनवाना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं करने दिया जा रहा है। ऐसे में शासन-प्रशासन पर भी इसको लेकर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
आंदोलन के लिए 100 बस भरकर भोपाल पहुंचेंगे समाज के लोग
बता दे, इस मुद्दे को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। जैन और गुर्जर समाज दोनों आमने सामने हो चुके हैं। लेकिन कोई भी इस मामले में सुनवाई नहीं की जा रही है। लगातार तीर्थ स्थल पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इसको लेकर अब जैन समाज के लोगों द्वारा जनआंदोलन करने की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं जैन को बाउंड्रीवॉल भी नहीं बनाने दी जा रही है। अगर अभी भी ऐसा किया गया तो समाज के लोग 100 बस भरकर भोपाल पहुंचेंगे जहां आंदोलन किया जाएगा।
सोशल मीडिया और पोस्टर का सहारा लेगा जैन समाज
जानकारी के मुताबिक, धर्म और समुदाय की रक्षा करने के लिए अब जैन समाज द्वारा सुचारू आंदोलन किया जाएगा। दूसरे लोगों तक भी इस मुद्दे को पहुंचाया जाएगा। इसके लिए सोशल मीडिया और पोस्टर का सहारा लिया जाएगा। इसी के माध्यम से जनता तक पहुंचना आसान होगा। मंदिर को बचाने के लिए समस्त ट्रस्ट प्रयास में जुट चुका है। शासन प्रशासन द्वारा भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उच्च न्यायालय के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में ये सभी चीजें समाज को जन आंदोलन करने के लिए प्रेरित कर रही है।