इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। खरगोन (Khargone) जिले के बड़वाह में काटकूट के पास स्थित सुकड़ी नदी (Sukdi river) में कई लोग रविवार के दिन पार्टी मानाने के लिए गए थे। लेकिन अचानक आई बाढ़ के बाद इस हादसे में 13 लग्जरी गाड़ियां नदी में बह गई। लेकिन इसमें से 4 गाड़ियां सोमवार के दिन निकाली गई। बताया जा रहा है कि 10 गाड़ियों में से 3 गाड़ियां बहते हुए 2 किलोमीटर आगे तक चली गई।
दरअसल, इंदौर से कुछ लोग सुकड़ी नदी में फैमिली के साथ बर्थडे पार्टी मनाने के लिए गए थे। इस दौरान अचानक आई बाढ़ से सभी लोग जैसे तैसे जान बचाकर बाहर निकल आए, लेकिन उनकी लग्जरी गाड़ियां पानी में ही बह गई। इन सभी लोगों को वहां के स्थानीय लोगों ने नदी के बीचों बीच पार्टी करने से मना भी किया था और कहा भी था की नदी का स्तर कभी भी बढ़ सकता है लेकिन किसी ने भी नहीं सुनी।
Kalakand Recipe : इस आसान तरीके से रक्षाबंधन पर सिर्फ 15 मिनिट में बनाए कलाकंद, ये है रेसिपी
सभी लोग नदी के बीच गाड़ी खड़ी कर के वहीं पार्टी मना रहे थे। बाढ़ से पहले का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह इंदौर का परिवार यानी 30 से ज्यादा लोग यहां 13 गाड़ियों से आए और नदी के बीच गाड़ी खड़ी कर पार्टी खाने पीने की सभी व्यवस्था कर रहा है। इस दौरान कुछ लोग मस्ती में झूम रहे थे तो कुछ तैयारियों में जुटे हुए थे।
आपको इस वीडियो में कुछ लोग पत्थरों पर अपनी गाड़ियां दौड़ा रहे है तो कुछ लोग एक जैसी ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान छोटे बच्चे भी नजर आए। इतना ही नहीं बीच नदी में लोगों ने टेंट लगा कर खाने पीने की व्यवस्था जमाई। लेकिन अचानक दे नदी में बाढ़ आ गई। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने समझाया भी था कि इस नदी में कभी भी पानी आ सकता है। लेकिन किसी ने नहीं सुनी और रविवार के दिन दोपहर में अचानक पानी आ गया।
ऐसे में पार्टी मना रहे लोग सब घबरा गए। और जैसे तैसे अपनी जान बचा कर नदी से बाहर निकले। टेंट व्यापारी ने बताया कि इंदौर के लोग 50 कुर्सी, टेंट खाना बनाने के बर्तन ले गए थे। इसके लिए मेरे पास किसी कुणाल का फ़ोन आया था। आपको बता दे, इस घटना में टेंट का सामान और सब कुछ बह गया। ऐसे में टेंट व्यापारी को भी 30 हजार से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, इंदौर से आए ये लोग पहले भी इस नदी में 2 बार आ चुके हैं।