इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर (Indore) में तीन तलाक (Triple talaq) का मामला चर्चा में बना हुआ है। दरअसल एक पति ने अपनी पत्नी को जरा सी बात पर तीन तलाक दे दिया। बताया जा रहा है कि तलाक देने से पहले पति ने अपनी पत्नी को हलाला करने की धमकी भी दी। यानी कहा गया कि उसका दूसरा निकाह करवाएगा। इसके अलावा पत्नी से कार, बाइक की मांग भी पत्नी ने की। जानकारी के मुताबिक इस मामले को लेकर पुलिस ने पति के साथ सास-ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। ये मामला दहेज़ प्रतारणा का है। ये मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है।
यहां पुलिस ने बताया है कि लखारसेरी बड़नगर के रहने वाले 26 वर्षीय शानू शाह की 2014 में चंदन नगर निवासी वसीम शाह से हुई थी। इनकी शादी में दहेज़ और गृहस्थी का सब सामान दिया गया। लेकिन उसके बाद भी पति ने शादी के बाद लगातार पत्नी से दहेज़ की मांग की। वहीं पति वसीम और ससुर हुसैन शाह और सास मुमताज उससे कार और बाइक की मांग करने लग गए।
जिसके चलते रोजाना प्रताड़ित किया जाता रहा। जब पत्नी ऐसा नहीं कर पाई तो पति ने हलाला करवा देने की बात कही। जिसके बाद शानू काफी डर गई। बड़नगर से पिता अय्यूब, मां जुबेदा और भाभी अमीना, भाई आमीन शाह को अपने घर बुलाया और ससुराल वालों से बात करवाई। लेकिन ससुराल वालों ने शानू व स्वजन को गालियां दी। इतना ही नहीं तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर शानू को रखने से मना कर दिया। जिसके बाद सास ससुर ने भी शानू को घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची।
यहां उसके शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद आरोपितों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकार का संरक्षण की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आपको बता दे, मुस्लिम समाज में हलाला का मतलब दूसरा निकाह होता है। ऐसे में ये होता है कि पत्नी को तलाक देने के बाद अगर दोनों के बीच सुलह हो जाती है और बाद में पति उसे रखना चाहता है, तो पहले पत्नी का किसी अन्य से निकाह करवाना पड़ता है उसके बाद ही उसको साथ रख सकता है।