आगामी चुनाव को देखते हुए इंदौर में हुई अंतरराज्यीय पुलिस बैठक, 5 राज्यों के डीजीपी हुए शामिल

Indore News

Indore News : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में अंतरराज्यीय पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के बाद आयोजित हुई जिसमें 6 राज्यों के डीसीपी और अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक को लेकर डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा बताया गया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश के सीमावर्ती प्रदेशों के डीजीपी के साथ, एक अंतर राज्यीय बैठक की गईं है। बैठक इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुई।

इस बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान के डीसीपी शामिल हुए। बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से आने वाले आने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के विषय पर चर्चा की गई। साथ ही राज्यों की सीमाओं की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। सीमावर्ती प्रदेश के सूचीबद्ध बदमाशों की सूचियों का भी आदान-प्रदान किया गया, जिससे आगामी चुनाव में उन पर नजर रखी जा सके।

सभी राज्यों ने अपराधियों की सूची की आदान-प्रदान   

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के डीजीपी ने चर्चा को सार्थक बताया। साथ ही कहा कि आने वाले चुनाव में सभी राज्य मिलकर शांतिपूर्ण तरीक़े से इस चुनाव को करवाएंगे। दरअसल, मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों के डीजीपी इस बैठक में शामिल हुए। मध्य प्रदेश के डीजीपी ने इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए आने वाले चुनाव को लेकर इस बैठक का होना बताया।

साथ ही जानकारी दी कि सीमावर्ती इलाकों में आरोपियों की धरपकड़ के प्लान भी तैयार करते हुए सभी राज्यों ने एक दूसरे को अपराधियों की सूची भी आदान-प्रदान की है। कुल मिलाकर मध्य प्रदेश डीजीपी सहित 5 राज्यों के डीजीपी के साथ हुई। इंदौर में बैठक आगामी आने वाले दिनों में चुनाव को लेकर की गई जो चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के बाद आयोजित हुए थी।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News