Indore : जानी-मानी आईटी कंपनी के इंजीनियर ने विदेशी कंपनी का सर्वर हैक करके कंपनी को लाखों रुपए की चपत लगा दी। दरअसल, इंजीनियर को कंपनी ने वेब डिजाइनिंग के लिए हायर किया था। लेकिन इंजीनियर ने अपनी चालाकी से कंपनी का सर्वर हैक कर लिया और 75 लाख 50 हजार रुपये की क्रिप्टो करेंसी उड़ा कर धोखाधड़ी कर दी।
इतना ही नहीं उस इंजीनियर ने वर्क फ्रॉम होम करते हुए अपना वालेट भी करेंसी जमा करवाने के लिए वेबसाइट में ऐड कर दिया। जब इसकी खबर पुलिस को पड़ी तो पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। जिसमें आरोपित ने लाखों रुपए की हेराफेरी करने के साथ मकान खरीदने की बात स्वीकार की। यह मामला इंदौर का है। इंदौर के एक आईटी कंपनी के इंजीनियर द्वारा यह फ्रॉड किया गया है।
Indore : ये है पूरा मामल
इस मामले को लेकर भवर कुआं टीआई शशिकांत चौरसिया द्वारा बताया गया है कि ग्लोबल टेक्नोलॉजी लिमिटेड के मालिक रोमिल जैन, मोहित आलोक, अग्रवाल द्वारा इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसके बाद आईटी कंपनी इंजीनियर का खुलासा हुआ। दरअसल युवक का नाम राजकुमार यादव है। उसे क्रिप्टो करेंसी का काम करने वाली कंपनी टाइम डाक्टर ने वेबसाइट डिजाइन करने के लिए रखा था।
लेकिन युवक ने वेबसाइट से पासवर्ड चुरा लिया और उसमें अपना वालेट ऐड कर दिया। ऐसे में जो भी ग्राहक ने अपनी क्रिप्टो करेंसी वेबसाइट पर जमा करवाई वो युवक के वालेट में जमा हुई। ऐसे में उसने 87 लाख 50 हजार रुपये की चपत कंपनी को लगवा दी। युवक ने क्रिप्टो को एक्सचेंज- पैनकेक स्वैप पर बीएमबी टोकन में कन्वर्ट कर लिए।
उसके बाद भारतीय रूपये में उसे कन्वर्ट कर लिए। ऐसे में युवक ने कुल 75 लाख 50 हजार रुपये उड़ा लिए। अभी युवक पुलिस की गिरफ्त में है। उससे पूछताछ की जा रही है। युवक बेलखेड़ी जिला दमोह का रहने वाला है। जो पैसे युवक ने लिए उससे उसने मकान, प्लाट और कार खरीदने के अलावा कर्जा चुका दिया था। ये सब इसलिए किया क्योंकि रिसीवर वालेट एड्रेस सिक्योर ना हो।