इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। देशभर का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) इन दिनों स्वच्छता में नंबर वन बना हुआ है। इंदौर के नंबर वन बनने पर सिर्फ सफाईकर्मियों का ही नहीं बल्कि पूरे इंदौरवासियों का भी हाथ है। जी हां, इंदौर शहर का हर नागरिक इंदौर की सफाई और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए शहर को साफ बनाए रखने में लगा हुआ रहता है। ऐसा ही नजारा इंदौर में रविवार के दिन देखने को मिला।
जल्द ठीक होकर मंच पर सबको हसाएंगे Raju Srivastav! सामने आया हेल्थ Update
दरअसल, रविवार के दिन नगर निगम के करीब 7 हजार कर्मचारी छुट्टी पर थे। ऐसे में इंदौर के नागरिक और मेयर मंत्री के साथ जनप्रतिनिधियों ने खुद इंदौर की सफाई झाड़ू से की। आपको बता दे, इंदौर में वाल्मीकी समाज के आराध्य गोगा देव के प्रकट उत्सव गोगा नवमी के दिन यानि रविवार के दिन सभी नगर निगम कर्मचारियों की छुट्टी थी। ऐसे में शहर के रहवासियों और मेयर मंत्री ने खुद इंदौर की सफाई की और इंदौर को चमकाया।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने झाड़ू लेकर इंदौर की सफाई की –
हर साल गोगा नवमी के दिन नगरवासियों द्वारा सफाई की जाती है। क्योंकि इस फिन सभी कर्मचारी छुट्टी पर रहते है। हर साल गोगा नवमी के दिन रहवासी, नागरिक और जनप्रतिनिधि शहर की सफाई का ध्यान रखते हुए खुद हाथों में झाड़ू लेकर सफाई के लिए निकल पड़ते हैं। अभी कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, तुलसी सिलावट के साथ अन्य जनप्रतिनिधि ने झाड़ू लेकर इंदौर की सफाई की। इसमें कई अधिकारी गण सहित आम नागरिक भी शामिल रहे। इन सभी ने स्वच्छता कर्मियों के सम्मान में राजवाड़ा में जाकर सफाई की।