Indore : मेयर मंत्री ने सफाईकर्मियों को दी छुट्टी, खुद झाड़ू उठा कर की सफाई

Published on -
indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। देशभर का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) इन दिनों स्वच्छता में नंबर वन बना हुआ है। इंदौर के नंबर वन बनने पर सिर्फ सफाईकर्मियों का ही नहीं बल्कि पूरे इंदौरवासियों का भी हाथ है। जी हां, इंदौर शहर का हर नागरिक इंदौर की सफाई और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए शहर को साफ बनाए रखने में लगा हुआ रहता है। ऐसा ही नजारा इंदौर में रविवार के दिन देखने को मिला।

जल्द ठीक होकर मंच पर सबको हसाएंगे Raju Srivastav! सामने आया हेल्थ Update

दरअसल, रविवार के दिन नगर निगम के करीब 7 हजार कर्मचारी छुट्टी पर थे। ऐसे में इंदौर के नागरिक और मेयर मंत्री के साथ जनप्रतिनिधियों ने खुद इंदौर की सफाई झाड़ू से की। आपको बता दे, इंदौर में वाल्मीकी समाज के आराध्य गोगा देव के प्रकट उत्सव गोगा नवमी के दिन यानि रविवार के दिन सभी नगर निगम कर्मचारियों की छुट्टी थी। ऐसे में शहर के रहवासियों और मेयर मंत्री ने खुद इंदौर की सफाई की और इंदौर को चमकाया।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने झाड़ू लेकर इंदौर की सफाई की – 

हर साल गोगा नवमी के दिन नगरवासियों द्वारा सफाई की जाती है। क्योंकि इस फिन सभी कर्मचारी छुट्टी पर रहते है। हर साल गोगा नवमी के दिन रहवासी, नागरिक और जनप्रतिनिधि शहर की सफाई का ध्यान रखते हुए खुद हाथों में झाड़ू लेकर सफाई के लिए निकल पड़ते हैं। अभी कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, तुलसी सिलावट के साथ अन्य जनप्रतिनिधि ने झाड़ू लेकर इंदौर की सफाई की। इसमें कई अधिकारी गण सहित आम नागरिक भी शामिल रहे। इन सभी ने स्वच्छता कर्मियों के सम्मान में राजवाड़ा में जाकर सफाई की।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News