Sat, Dec 27, 2025

इंदौर के ये रूट भी होंगे मेट्रो प्रोजेक्ट में शामिल, रहवासियों को मिलेगा लाभ, पैसों की होगी बचत

Written by:Ayushi Jain
Published:
इंदौर के ये रूट भी होंगे मेट्रो प्रोजेक्ट में शामिल, रहवासियों को मिलेगा लाभ, पैसों की होगी बचत

Indore Metro Train : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में बीते दिन मेट्रो का ट्रायल ट्रेन सफल रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों मेट्रो के ट्रायल ट्रेन के लिए हरी झंडी दिखाई गई थी। करीब 10 हजार से ज्यादा रहवासी इसके साक्षी बने। बता दे, मेट्रो का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। अभी तक 31 किमी में मेट्रो की रिंग बनाई जा चुकी हैं। ये गांधी नगर से रेडिसन चौराहा, पलासिया से रीगल होते हुए एयरपोर्ट तक बनाई जा चुकी हैं। लेकिन अब इसका विस्तार किया जाएगा। साथ ही कई अन्य रूट को भी मेट्रो से जोड़ने के लिए योजना बनाई जा रही है।

Metro से जुड़ेंगे शहर के ये रूट

पहले इंदौर से पीथमपुर और उज्जैन तक मेट्रो को जोड़ने की ख़बरें सामने आई थी वहीं अब शहर के भीतर के अन्य रूट जोड़ने पर विचार किया जा रहा है। जानकारी सामने आई है कि पीथमपुर से राऊ और वहां से राजेंद्र नगर, आरआर कैट, रणजीत हनुमान मंदिर रोड को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। जिसके चलते रहवासियों को काफी ज्यादा फायदा होगा और उनका पैसा और ईंधन दोनों की बचत हो सजेगी। इस रूट पर सफर करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है जो बस और ऑटो से जाते हैं। ऐसे में अगर इस रूट पर मेट्रो शुरू की गई तो लोगों को फायदा तो पहुंचेगा ही साथ ही अन्य लाभ भी होंगे।

अंडर ग्राउंड बनाए जाएंगे एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन

जानकारी के मुताबिक, रणजीत हनुमान मंदिर से राजवाड़ा और बड़ागणपति को एक साथ जोड़ा जाएगा। इतना ही नहीं इसमें अंडर ग्राउंड रूट भी शामिल है। बड़ागणपति से राजवाड़ा तक मेट्रो का अंडर ग्राउंड रूट तैयार किया जाएगा। इसके लिए एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इतना ही नहीं पीथमपुर वाले हिस्से को भी इससे जोड़ा जाएगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाया जाने वाला है। इसकी मदद से यात्री एक से दूसरे स्टेशन तक आसानी से पहुंच सकेंगे।