इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर से सांसद शंकर लालवानी (Indore MP Shankar Lalwani) का मंगलवार को एक अलग ही चेहरा नजर आया है, जो सबके बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी सांसदों में सबसे सक्रिय रहने पर शंकर लालवानी (Shankar lalwani) को ख़िताब (Award) भी मिला है। देश के सबसे सक्रिय सांसद को आज लोकल फॉर वोकल (Local for Vocal) के कार्यक्रम में रजवाड़ा पहुंचना था, लेकिन बीच रास्ते में उनकी गाड़ी ट्रैफिक जाम में फंस (Stuck in traffic jam) गई। जब सांसद ने देखा कि जाम साफ होने में और वक्त लगेगा तो उन्होंने बिना देरी किए एक स्कूटी चालक (Scooty driver) से लिफ्ट मांगनी और वह कार्यक्रम में शामिल होने स्कूटी चालक के साथ कार्यक्रम स्थल पर के लिए निकल गए।
दरअसल मंगलवार को इंदौर के रजवाड़ा (Rajwada of Indore) में लोकल फॉर वोकल कार्यक्रम (Local for Vocal) का आयोजन किया गया था, इसी में हिस्सा लेने के लिए सांसद शंकर लालवानी रजवाड़ा के लिए अपनी कार से निकले थे, लेकिन इसी दौरान लंबा जाम लगने के कारण उनकी कार फंस गई। जब शंकर लालवानी ने देखा कि वह कार्यक्रम के लिए लेट हो रहे हैं तो उन्होंने स्कूटी चालक से लिफ्ट मांगी, जिस पर स्कूटी चालक ने सांसद से गाड़ी चलाने को कहा जिसके बाद वे रजवाड़ा स्थित कार्यक्रम में समय पर पहुंचे।
गौरतलब है कि इंदौर के रजवाड़ा में अक्सर भीड़ बनी रहती है। इस दौरान सांसद को स्कूटी से आता देख आयोजक भी खुश नजर आए। साथ ही यह वाक्या लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। वहीं सांसद शंकर लालवानी ने स्कूटी चालक को भी धन्यवाद दिया। ज्ञात हो तो मध्यप्रदेश के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में ट्रैफिक सुधार के लिए अभियान चालया जा रहा है, जिसके तहत लोगों को सड़क हादसों से बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है , साथ ही हेलमेट पहन के ही वाहन चलाने की हिदायत दी जा रही है। जो वाहन चालक बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए पाए जा रहे है उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। बता दें कि इंदौर पुलिस ने चालानी कार्रवाई करते हुए 2 लाख से ज्यादा रुपयों बीते 3 दिनों में वसूले है।