Indore new railway station: इंदौर को मिलेगा नया रेलवे स्टेशन, प्रधानमंत्री मोदी 26 को करेंगे भूमिपूजन, पढ़े खबर

Indore new railway station: जल्द ही इंदौर को एक नया रेलवे स्टेशन मिलने वाला है, जिसे अगले 50 साल की जरूरतों के हिसाब से डिज़ाइन किया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को सुबह 10.45 बजे इसका भूमिपूजन वर्चुअल रूप से करेंगे और इसे इंदौर को एक नए उपहार के रूप में प्रदान करेंगे।

Rishabh Namdev
Published on -

Indore new railway station: अब जल्द ही इंदौर को एक और रेलवे स्टेशन मिलने वाला है,इसके साथ ही नया स्टेशन का डिज़ाइन यूनिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि 26 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी होगी वर्चुअल रूप से इस स्टेशन का भूमिपूजन करने वाले है। इंदौर एयरपोर्ट के तर्ज पर बन रहे रेलवे स्टेशन से इंदौर में रेलवे स्ट्रक्चर को नया स्वरूप मिलेगा। हालांकि इंदौर को एक और रेलवे स्टेशन मिलना यह की बढ़ती पापुलेशन को माना जा सकता है।

नए डिज़ाइन के साथ एयरपोर्ट स्टाइल में होगा रेलवे स्टेशन:

नए रेलवे स्टेशन का डिज़ाइन जल्दी ही फाइनल किया जाएगा और इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इसमें मॉल, होटल, रेस्त्रां, रूफ प्लाजा, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वाई-फाई, प्लेटफॉर्म कवर शेड जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी। वहीं इसके साथ ही पार्क रोड के रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट का काम किया जाएगा।

क्षमता और बजट क्या?

जानकारी के अनुसार नए स्टेशन में इस प्रकार की प्लानिंग की गई है कि हर घंटे करीब एकसाथ 12 हजार लोग सफर कर सकेंगे। वहीं पहले चरण में 400 करोड़ रुपए का खर्च होगा और इसके बाद विस्तारीकरण के बाद स्टेशन को व्यवस्थित और आकर्षक बनाने का काम होगा।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News