MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

Indore new railway station: इंदौर को मिलेगा नया रेलवे स्टेशन, प्रधानमंत्री मोदी 26 को करेंगे भूमिपूजन, पढ़े खबर

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Indore new railway station: इंदौर को मिलेगा नया रेलवे स्टेशन, प्रधानमंत्री मोदी 26 को करेंगे भूमिपूजन, पढ़े खबर

Indore new railway station: अब जल्द ही इंदौर को एक और रेलवे स्टेशन मिलने वाला है,इसके साथ ही नया स्टेशन का डिज़ाइन यूनिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि 26 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी होगी वर्चुअल रूप से इस स्टेशन का भूमिपूजन करने वाले है। इंदौर एयरपोर्ट के तर्ज पर बन रहे रेलवे स्टेशन से इंदौर में रेलवे स्ट्रक्चर को नया स्वरूप मिलेगा। हालांकि इंदौर को एक और रेलवे स्टेशन मिलना यह की बढ़ती पापुलेशन को माना जा सकता है।

नए डिज़ाइन के साथ एयरपोर्ट स्टाइल में होगा रेलवे स्टेशन:

नए रेलवे स्टेशन का डिज़ाइन जल्दी ही फाइनल किया जाएगा और इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इसमें मॉल, होटल, रेस्त्रां, रूफ प्लाजा, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वाई-फाई, प्लेटफॉर्म कवर शेड जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी। वहीं इसके साथ ही पार्क रोड के रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट का काम किया जाएगा।

क्षमता और बजट क्या?

जानकारी के अनुसार नए स्टेशन में इस प्रकार की प्लानिंग की गई है कि हर घंटे करीब एकसाथ 12 हजार लोग सफर कर सकेंगे। वहीं पहले चरण में 400 करोड़ रुपए का खर्च होगा और इसके बाद विस्तारीकरण के बाद स्टेशन को व्यवस्थित और आकर्षक बनाने का काम होगा।