इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में कोरोना (corona) के हॉट स्पॉट रह चुके इंदौर (Indore) शहर में एक बार फिर कोरोना ने पलटी मारना शुरू कर दी है। दरअसल इंदौर में बीते 72 घण्टों में कोरोना ने 25 नए शिकार बनाये हैं, जो दीपावली के त्यौहार के पहले बुरे संकेत हैं। बता दें कि फिलहाल इंदौर के कोविड अस्पतालों में करीब 30 मरीजों का इलाज जारी है। वहीं इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आम लोगों से एतियाहत बरतने के साथ कोविड वैक्सिनेशन के सेकंड डोज को लगाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- MP Corona: फिर बढ़े कोरोना के मामले, आज फिर 19 केस, इन जिलों की हालत गंभीर
इस दौरान इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने मीडिया को बताया कि लोग कोरोना को हल्के में न लें। बीते तीन दिनों से चल रहा ट्रेंड चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि विश्व के कई देशों जैसे रूस, चाईना और इजराइल में कोरोना की लहर ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं कुछ देशों में फिर से लॉक डाउन भी लगाया जा रहा है। ऐसे में सभी लोग सतर्कता बरतें और कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन लगवायें। कलेक्टर ने जिन लोगों को कोविड वैक्सीन का सेकेंड डोज लगाना बचा है वो तत्काल वैक्सीनेशन करवाएं ताकि कोरोना के संभावित खतरे से इंदौर को बचाया जा सके, क्योंकि इस दौर में थोड़ी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है।