Indore News: कोरोना कैपिटल बनता नजर आ रहा इंदौर, मामले एक बार फिर 600 पार

dewas

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश (madhya pradesh) की औद्योगिक राजधानी (industrial capital) इंदौर (indore) अब कोरोना कैपिटल (corona capital) बनती जा रही है। दरअसल, ये बात वो आंकड़े (figures) साफ कर रहे है जो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (health department) द्वारा हर रोज जारी किए जाते है।

बता दें कि इंदौर में कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली दफा ऐसा हुआ है कि कोविड मरीजों की संख्या 600 के पार लगातार 3 दिन तक रही है। ये आंकड़े इंदौर के लिये अच्छे संकेत नहीं माने जा रहे है। दरअसल, 600 की हैट्रिक लगाने वाला कोरोना दिनों दिन अपनी रफ्तार बदल रहा है और इसी का परिणाम है कि प्रशासन को भी सख्त रवैया अपनाना पड़ रहा है।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News