Indore Crime News : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में क्राइम ब्रांच द्वारा हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि आरोपी पेशेवर चोर है। जानकारी के मुताबिक, ये मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है।
अक्टूबर के महीने में दो आरोपियों ने नकबजनी करते हुए एक घर से सोने चांदी के आभूषण चुराए थे। जिसके बाद वह फरार हो गए थे। ऐसे में पुलिस उन्हें ढूंढ़ने में लगी हुई थी लेकिन एक महीने बाद आज दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी आदतन अपराधी है। मुखबिर की सुचना मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी शुरू की थी जिसके बाद आज आरोपी हाथ आए है।
इसकी सुचना क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया है कि महीने भर की मेहनत के बाद शातिर आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं। अभी पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से पूछा जा रहा है कि अभी तक उन्होंने किन इलाकों को निशाना बनाया है और कहा-कहा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट