Indore News : इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा की अध्यक्षता में आज IDA संचालक मंडल की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कई कार्यों की चर्चा की गई। खास बात ये है कि इस बैठक में करोड़ों के कार्य की स्वीकृत मिली। बताया जा रहा है कि विद्युतीकरण कार्य के लिए 6 करोड़ की निविदा स्वीकृत की गई।
बैठक में मिली करोड़ों के कार्य की स्वीकृत
वहीं योजना क्रमांक 155 में सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 5 करोड़ रुपए के कार्य किए गए। साथ ही स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उद्यान विकास का कार्य की 26 लाख सहित सभी कार्यो को मिलाकर करीब 200 करोड़ रूपए के कार्यों को स्वीकृति मिली।
इस बैठक में उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, निगमायुक्त हर्षिका सिंह, पीएचई के अधीक्षण यंत्री अजय श्रीवास्तव और आईडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार शामिल रहे। ये बैठक प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा की अध्यक्षता में हुई।
आईडीए की बैठक में की गई नियुक्ति
आईडीए की बैठक में योजना क्रमांक 172 के तहत 10 हजार की कन्वेंशन सेंटर के विकास के प्रस्ताव की तैयारी के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति की गई है। इतना ही नहीं इसके अलावा स्कीम 94 में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पूल के संचालन, रखरखाव और प्रबंधन के कार्य के लिए एजेंसी की नियुक्त की गई।
इतना ही नहीं आज हुई बैठक में बंद कपड़ा मिलों द्वारा गणेशोत्सव समितियों को गणेश विसर्जन के चल समारोह में निकलने वाली झांकियों के निर्माण के लिए सहयोग की राशि बढ़ाने का निर्णय लिया है। कहा जा रहा है कि सहयोग राशि अब दो लाख रूपए किया जाएगा।
इसके अलावा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के लिए अब तक विकास प्राधिकरण द्वारा सहयोग दिया जाता रहा है। लेकिन अनुमति के संबंध में प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। ऐसे में अब उन सभी कार्यों पर खर्च करने की स्थाई अनुमति प्राप्त करने के लिए प्रमुख सचिव को पत्र भेजा जाएगा।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट