Sat, Dec 27, 2025

इंदौर में GST की अपीलेट ट्रिब्यूनल स्थापित करने की मांग, ये है वजह

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
इंदौर में GST की अपीलेट ट्रिब्यूनल स्थापित करने की मांग, ये है वजह

Indore News : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर हर कार्य में सबसे आगे रहता है। आए दिन इंदौर की चर्चा भी होती रहती है। अभी इंदौर में GST की अपीलेट ट्रिब्यूनल स्थापित करने की मांग की जा रही है। दरअसल, प्रदेशभर में सबसे ज्यादा करदाता इंदौर में मौजूद है। इतना ही नहीं इंदौर में आयकर अपीलेट ट्रिब्यूनल और एनसीएलटी की बेंच भी मौजूद है। सिर्फ यही नहीं उच्चतम न्यायालय की खंडपीठ भी इंदौर में मौजूद है।

इंदौर के टैक्स प्रोफेशनल और कारोबारियों को होगी आसानी

इस वजह से इंदौर में ही जीएसटी की अपीलेट ट्रिब्यूनल इंदौर में खोली जानी चाहिए। लेकिन अभी इस पर विचार किया जा रहा है। दरअसल, मध्य प्रदेश में जल्द ही जीएसटी की अपीलेट ट्रिब्यूनल बेंच स्थापित की जाने वाली है। लेकिन अभी इसके लिए भोपाल का नाम प्रस्तावित किया गया है। लेकिन इसको लेकर सांसद लालवानी ने वित्तमंत्री सीतारमण से मुलाकात की।

उन्होंने केंद्रीय वित्तमंत्री से इंदौर में ही जीएसटी की अपीलेट ट्रिब्यूनल बेंच स्थापित की जाने की मांग की और उन्होंने इसके पीछे की वजह भी उन्हें बताई। साथ ही ये भी कहा कि अगर इंदौर में GST की अपीलेट ट्रिब्यूनल स्थापित की गई तो टैक्स प्रोफेशनल और कारोबारियों को आसानी होगी।

इसको लेकर सांसद शंकर लालवानी द्वारा बताते हुए कहा गया है कि माननीय केंद्रीय वित्तमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया गया है कि मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर है और जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल इंदौर में खोला जाना सर्वथा योग्य है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सांसद शंकर लालवानी की मांग पर विचार कर उचित कार्यवाही करने की बात करते हुए आश्वासन दिया है।

इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट