Indore News : इंदौर में देर रात सयाजी होटल के पास मौजूद एक मॉल की तीसरी मंजिल पर बने कैफे में कुछ युवा प्रतिबंधित हुक्का पीते हुए पकड़ाए गए। हालांकि पुलिस ने उन सभी को समझाइश देकर घर भेज दिया लेकिन अवैध रूप से युवाओं को हुक्का पिलाने के जुल्म में चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। बताया जा रहा है कि इंदौर शहर में हुक्के पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
ऐसे में शहर के किसी भी होटल और बार में हुक्का नहीं सर्व किया जाता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो अभी भी अवैध रूप से हुक्का अपने कैफे और होटल्स में लोगों को दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर हुक्का बार संचालित करने वालों के खिलाफ कार्यवाई कर रही है।
ये है मामला
बीते दिन भी बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस गेट तोड़कर कैफे के अंदर घुसी तो सभी को हुक्का पीते देख उन्हें पकड़ लिया। हालांकि कुछ युवकों को पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ दिया लेकिन चार से पांच युवकों को गिरफ्तार भी किया।
सयाजी होटल के पास एक मॉल की तीसरी मंजिल पर 24 कैफे रेस्टोरेंट में उसको अंदर से बंद करके कुछ युवको को प्रतिबंधित हुक्का पिलाया जा रहा है। अवैध तौर पर ये गतिविधि कैफे संचालक द्वारा कराई जा रही थी। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में हुक्का और सामग्री जब्त की है।