नकली मार्कशीट देने वालों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग, किया गया प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

Indore Crime News : इंदौर के न्यू एरा पब्लिक स्कूल के संचालक हेमंत मित्तल द्वारा एक 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्र को नकली मार्कशीट दी गई जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।

Indore Crime News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है एक निजी स्कूल के संचालक द्वारा सातवीं कक्षा की छात्रा को नकली अंकसूची दी गई। नकली अंकसूची पा कर छात्रा ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद नकली अंक सूची देने के बाद छात्र की आत्महत्या के मामले में परिजनों ने आज कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही स्कूल की तानाशाही को लेकर नारे भी लगाए।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, ये मामला इंदौर के सुखलिया क्षेत्र में बापट चौराहा के नजदीक न्यू एरा पब्लिक स्कूल का है। यहां के कर्ताओं द्वारा छात्रा को नकली अंक सूची दी गई। ऐसे में आज रहवासियों ने स्कूल संचालक को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्कूल संचालक हेमंत मित्तल को सजा दी जाना चाहिए। स्कूल संचालक दौरा छोटे बच्चों को प्लास्टिक पाईप से बुरी तरह मारा जाता है।

उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता है। सही अंकसूची भी उन्हें नहीं दी जाती है। फर्जी अंकसूची देने की वजह से एक छात्रा ने अपनी जान तक गवां दी। ऐसे में आज प्रदर्शन कार्यो ने स्कूल में बच्चों पर हो रहा है अत्याचार बंद करने की मांग की है। साथ ही नारेबाजी कर हाथों में बड़े बड़े पोस्टर भी पकड़े जिनमें लिखा है कि हेमंत मित्तल बच्चों को बेहरमी से पीट कर हत्या करना बंद करो बंद करो।