Indore picnic Spot : इंदौर में शनिवार और रविवार के दिन सबसे ज्यादा लोग घूमने के लिए और पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं। वहीं मानसून के समय पर पर्यटकों में प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर जगहों और वॉटर फॉल्स पर जाना का सबसे ज्यादा क्रेज़ रहता है। ऐसे में अधिकतर लोग घर पर झूठ बोल कर घूमने जाते हैं। बीते दिन भी यही हुआ। कुछ युवा घर पर झूठ बोल कर पानी वाली जगह हत्यारी खोह घूमने गए। उन युवाओं ने ये नहीं सोचा होगा कि यहां घूमने जाना हमारे लिए जीवन का आखिरी पल हो सकता है।
दरअसल, परिजनों से झूठ बोलकर हत्यारी खोह घूमने गए कुछ युवाओं में से दो पानी में डूब गए। जिनके शव बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के हाथ लगे। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों के शव को तलाशते हुए पुलिस को एक का शव 8 घंटे बाद मिला। दूसरे दोस्त के शव की तलाशी अभी भी जारी है।
इस मामले को लेकर कंपेल चौकी प्रभारी सत्येंद्रसिंह सिसोदिया ने बताया है कि रोहित पुत्र किशन निगम निवासी चौहान नगर और सुमित पुत्र राकेश कोगे बीते दिन यानी रविवार के दिन अपने 2 अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे। सुमित 11वीं और रोहित 12वीं में पढ़ता था। उन्होंने कहा है कि इन दिनों काफी ज्यादा लोग पिकनिक मनाने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में वह ध्यान नहीं रखते हैं और मस्ती मस्ती में पानी के करीब चले जाते हैं। जिस वजह से वह हादसों का शिकार होते हैं।
अभी भी ऐसा ही हुआ। हत्यारी खोह पहुंचें युवा ने पहले सेल्फी ली और झरने के पास रील बनाई। उसके बाद में रोहित व सुमित नहाने कुंड में चले गए और भंवर में फंस कर गहरे पानी में डूब गए। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। एक का शव मिल चुका है जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ही। वहीं दूसरे की तलाश जारी है।