Indore Police gets big success: इंदौर पुलिस ने शनिवार की रात एक बड़ी सफलता हासिल की है, पुलिस ने एक अवैध शराब के तस्करी गिरोह से अवैध शराब की कार को पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार एक SUV कार से अवैध शराब ले जा रहे आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने कार को रफ़्तार से भगाने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का तकरीबन डेढ़ किमी तक पीछा किया। पुलिस को पीछा करते देख आरोपी कार छोड़कर भाग निकले। जिसमें पुलिस द्वारा एक लाख 45 हजार 728 रुपए की अवैध शराब बरामद की गई है।
कार्रवाई का पहला पल:
अन्नपूर्णा थाना प्रभारी संजू कामले के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि राजेन्द्र नगर से चाणक्यपुरी के बीच एक SUV कार में अवैध शराब ले जाया जा रहा है। चाणक्यपुरी चौराहे पर पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, जिस पर चाणक्यपुरी चौराहे के दीर्घक्षण तक आरोपी युवकों ने कार को भगाया लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। लेकिन कार सड़क किनारे खम्बे में टकरा जाने से आरोपी भाग निकले।
बड़ी मात्रा में बरामद अवैध शराब:
इस कार्रवाई में पुलिस ने कार से 42 पेटी अंग्रेजी शराब और 22 पेटी बीयर को बरामद किया है, जिसकी आंशिक मूल्य लगभग 1 लाख 45 हजार 728 रुपए हैं। इस अवैध शराब की मात्रा ने पुलिस को अवैध शराब तस्करी की बड़ी साजिश का पता लगाने में सहायक हो गई है।
अवैध शराब का खुलासा:
इस ऑपरेशन में बरामद हुई अवैध शराब की मात्रा ने इंदौर में अवैध शराब के बाजार को हिला दिया है, जिससे यह साबित हो रहा है कि ऐसी तस्करी रिंगें अपने सामाजिक और आर्थिक प्रभावों के लिए अब भी किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं।