Sat, Dec 27, 2025

इंदौर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, जब्त की 40 कट्टे और पिस्टलों से भरी कार

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
इंदौर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, जब्त की 40 कट्टे और पिस्टलों से भरी कार

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) क्राइम ब्रांच (Crime Branch) पुलिस के हाथ आज बड़ी सफलता लगी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आज अवैध हथियारों से भरी कार को जब्त किया है। सनावद के पास से इस कार में 40 कट्टे और पिस्टल के साथ ही 36 मैक्जिन और पांच जिंदा कारतूस जब्त किए गए। दरअसल, इंदौर पुलिस को काफी वक्त से अवैध हथियारों की तस्करी की खबर मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने एक्शन में आ कर तलाश शुरू कर दी।

वहीं इस तलाश में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। दरअसल, मंगलवार के दिन पुलिस को सुचना मिली थी की एक कार में अवैध हथियार ले जाए जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले की एक कार को जब्त किया है। पुलिस को इस कार में से 40 देशी कट्टे और पिस्टल बरामद हुए। जिस कार को पिलिस ने बरामद किया है वो हरियाणा की पासिंग है।

Must Read : ओंकारेश्वर की नर्मदा नदी में डूबने से इंदौर के छात्र की मौत, परिवार के डर से भाग आए दोस्त

indore

बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच ने जब गाड़ी को पकड़ने की कोशिश की तो पहले तो वह पुलिस की कार को टक्कर मार के आगे निकल गई बाद में पुलिस ने आई20 कार पीछा करना शुरू किया उसके बाद पुलिस इस कार को पकड़ने में कामयाब रही। लेकिन बदमाश पुलिस को धक्का मार कर फरार हो गए। कहा जा रहा है कि ये सभी बदमाश यूपी से आए थे।

पुलिस को अब इन बदमाशों पर शक है कि उत्तर प्रदेश के माफियाओं से ये बदमाश जुड़े हुए हो सकते हैं। पुलिस ने बताया है कि बदमाश बड़वानी से आगरा की तरफ जा रहे थे। ऐसे में बीच में ही इन्हें रोक लिया गया और तलाश के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ कार और हथियार सब कुछ जब्त कर लिया गया। ये हथियार हथियार सिकलीगरों ने आर्डर पर बनाए थे। बड़ी बात ये है कि पिस्टल से एक बार में 30 राउंड फायर किए जा सकते थे।