Indore : त्योहारी सीजन में गिरे नारियल के दाम, खोपरा गोला भी हुआ सस्ता

Published on -
indore, coconut price

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में हर साल इंदौर शहर (Indore) में नारियल की मांग भी काफी ज्यादा रहती है। लेकिन हर साल के मुकाबले इस साल नारियल की त्योहारी मांग काफी कम रही है। ऐसे में नारियल का बाजारों में अभी भी काफी स्टॉक रखा हुआ है। नहीं अभी अगले 10 15 दिन तक नारियल का बाजार काफी कम देखने को मिलेगा।

इसके कामकाज की उम्मीद भी व्यापारियों को इस बार नहीं है। जिसके चलते हैं कई व्यापारी नारियल के दामों को कम करके अपना स्टॉक बेचने में लगे हुए हैं तो कहीं नारियल के दाम में करीब 50 से 100 रुपए प्रति बोरी की गिरावट देखने को मिल रही है। कहा जा रहा है कि इसमें अभी और भी गिरावट हो सकती है।

MP News : पूरी मशक्कत के बाद भी टूट गया कारम नदी पर बना बांध, गांवों के लिए बनी खतरे की घंटी

इसके अलावा खोपरा गोला भी इस साल काफी कम बिका है। इसके लिए भी त्यौहार पर ग्राहक काफी कम रहे हैं। वही खोखले गोले के दाम भी नीचे गिर कर 10 रुपए घटकर 170 ऊपर और 2 रुपए घटकर 198 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। गोले के दाम में भी लगातार मंदिर आ रही है। हालांकि खोपरे बूरे का व्यापार ठीक ठाक रहा। इसमें कोई परिवर्तन नहीं किए गए है। ये नीचे में 2000 ऊपर में 3250 रुपये प्रति 15 किलो ही बिक रहे हैं।

नारियल –

नारियल 120 भरती 1650-1700, 160 भरती 1750- 1800 200 भरती 1900-1950 250 भरती 2050-2100 रुपए प्रति बोरी के भाव से बिक रही है।

खोपरा गोला बक्सा 170-198 रुपए प्रति किलो और खोपरा बूरा 2000 ऊपर में 3250 रुपए प्रति (15 किलो) के भाव से बिका।

रायलरतन (1किलो) 7700, रायलरतन आधा किलो पैकिंग में 7760, रायलरतन सच्चामोती लूज 7400, सच्चामोती मोरधन 9200 रुपए। सिंघाड़ा 160-165 रुपए प्रति किलो के भाव के साथ बिका।

इसके अलावा पूजन सामग्री की बात करें तो वो भी देशी कपूर 850 से 1075, ब्रांडेड कपूर 1000 से 1100, पूजा बादाम 70 से 75, बेस्ट 155 से 165, पूजा सुपारी 460- 480, अरीठा 125, सिंदूर (25 किलो) 6800-7200 रुपए।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News