Indore : नकली घी कंपनी पर छापा, एक्सपायरी डेट का माल भारी मात्रा में इन जिलों में खपाया जाता था

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (Indore) क्राइम ब्रांच, खाद्य एवं औषधि विभाग और भंवरकुआ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मंगलवार रात को भवरकुआं थाना क्षेत्र में स्थित नकली घी (Fake Ghee) बनाने वाली एक कंपनी पर छापामार कार्रवाई करते हुए 4200 किलो अमानक स्तर का घी और 4100 किलो अमानक स्तर की चायपत्ती बरामद की है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में मिलावट और एक्सपायरी डेट (Expiry date) के घी पैकिंग कर बाहर के जिलों में सप्लाय किया जा रहा था। सूचना पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री संचालक खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Indore : नकली घी कंपनी पर छापा, एक्सपायरी डेट का माल भारी मात्रा में इन जिलों में खपाया जाता था


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar