इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। स्वच्छता में पंच लगा चुके इंदौर(Indore News) ने देश का नंबर एक शहर बनकर मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया है अब शहर के लोग पर्यावरण को प्रदूषणमुक्त रखने के लिए प्लास्टिकमुक्त शहर बनाने के प्रयासों में जुट गए हैं। यहाँ शहर के लोगों के साथ मिलकर नगर निगम ने प्लास्टिक मुक्त अभियान (plastic free campaign)की शुरुआत की है। इसी क्रम में ” मैं हूँ झोलाधारी इंदौरी” अभियान “I am Jholadhari Indori” campaign) की शुरुआत की गई है।
बाजारों और सड़कों में कपड़े के झोले को लेकर जनता को जागरूक किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा मेघदूत उपवन के समीप “मुझे गर्व है मैं झोला धारी हूं” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सांसद शंकर लालवानी, शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे , निगम आयुक्त प्रतिभा पाल मौजूद रही।
ये भी पढ़ें – इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली का दिखा असर – आसमान से वीकेंड का वार
पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अब सड़कों में जनता से प्लास्टिक मुक्त के लिए जागरूकता को लेकर कपड़ों के झोले बाजारों में नजर आएंगे वहीं दूसरी ओर ग्लोबल वार्मिंग में विशेष तौर पर कोयला से चलने वाली फैक्ट्रियां और छोटे-मोटे उद्योग के संचालकों से भी चर्चा हुई है
इस कार्यक्रम में भाजपा के यशस्वी विधायक श्री रमेश मेंदोला जी, भाजपा नगराध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे जी, निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल नई, पद्मश्री श्रीमती जनक पल्टा जी, समाजसेवी डॉ अनिल भंडारी समेत वरिष्ठजन उपस्थित थे।@Ramesh_Mendola @gauravranadive pic.twitter.com/uFCDFSyNBB
— Shankar Lalwani – (मोदी का परिवार) (@iShankarLalwani) December 12, 2021